
भिलाईनगर (khabargali) खूबचंद बघेल महाविद्यालय भिलाई-3 के सहायक प्रोफेसर विनोद शर्मा पर दो माह पूर्व हुए जानलेवा हमले के हाईप्रोफाइल मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल से गुरुवार दोपहर पुरानी भिलाई पुलिस ने थाने में दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक बंद कमरे में पूछताछ की दुर्ग जिले के पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि मारपीट के मामले की प्रारंभिक जांच के दौरान आरोपी के साथ चैतन्य के करीबी संबंध सामने आए हैं, इस आधार पर उन्हें अपना बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया गया था। पुलिस वे कहा कि दोबारा आवश्यकता हुई तो पूछताछ के लिए उन्हे फिर बुलाया जाएगा। इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेसी पुलिस थाने पहुंच गए थे, लेकिन थाने के अंदर किसी को आने नहीं दिया गया।
छावनी सीएसपी हरीश पाटिल, पुरानी भिलाई थाना प्रभारी महेश ध्रुव ने उनसे कई सवाल पूछे। आरोपियों से उनकी कब तक बातचीत हुई है। उनके फरारी में भी क्या कोई भूमिका है। घटना के संबंध में भी उन्हें कोई जानकारी है कि नहीं। पूछताछ के दौरान किसी को अंदर आने नहीं दिया गया। पुलिस ने इस मामले में चैतन्य का दोनों मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया है। जब्त मोबाइल फोन को फोरेंसिक जांच के लिए साइबर विज्ञान प्रयोगशाला भेजा जाएगा।
अधिकारियों ने बताया कि चैतन्य कथित रूप से आरोपी प्रवीण शर्मा के संपर्क में थे, जिनकी मौजूदगी उनके (चैतन्य) हर पारिवारिक कार्यक्रम में देखी जाती थी।
आरोपियों की संख्या 6 से 9 हो गई, 2 और आरोपी पकड़े गए
छावनी सीएसपी हरीश पाटिल ने बताया कि मामले में पूर्व में 6 आरोपी थे, लेकिन विवेचना के दौरान कुल 9 आरोपी हो गए हैं। पूर्व में पुलिस ने सीसीटीवी और मोबाइल फोन टॉवर लोकेशन के आधार पर रीवा (मध्यप्रदेश) से 19 अगस्त को प्रिंस उर्फ प्रसून पांडेय, अमन उर्फ उत्कर्ष द्विवेदी और करण पाठक को गिरफ्तार किया था। अब मुंबई से रोहन उपाध्याय व मध्यप्रदेश के रीवा जेल में बंद रोहित पांडेय को पकड़ कर लाया गया है। पुलिस कोर्ट से उनकी पुलिस रिमांड लेकर पूछताछ कर रही है। वहीं फरार आरोपी प्रोबिर कुमार शर्मा, शिवम मिश्रा, धीरज वस्त्रकार व एक अन्य की तलाश जारी है। इस मामले में मुख्य आरोपी प्रोबीर शर्मा की गिरफ्तारी के बाद प्रोफेसर पर हमले के कारण का खुलासा हो सकेगा। फरार आरोपियों प्रोबीर कुमार शर्मा, शिवम मिश्रा और धीरज वस्त्रकार पर 10-10 हजार रुपए के इनाम की घोषणा दुर्ग पुलिस अधीक्षक ने विगत दिनों की है।
जाने क्या था पूरा मामला
गौरतलब हो कि बीते 19 जुलाई को ग्रीन वेली में रहने वाले सहायक प्रोफेसर विनोद शर्मा (57 वर्ष) कहीं जा रहे थे। इसी दौरान 2 बाइक पर सवार 6 आरोपियों ने उन्हें रास्ते में रोककर पहले गाली-गलौज की, फिर लाठी-डंडों से जमकर पीटा। इससे प्रोफेसर गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उनके शरीर में कई जगह फ्रैक्चर हो गए थे, जिन्हें इलाज के लिए दिल्ली ले जाया गया था। अब रायपुर के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।
- Log in to post comments