राजधानी के 6 स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, ईमेल मिलने से मचा हड़कंप…

राजधानी के 6 स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, ईमेल मिलने से मचा हड़कंप… खबरगली   6 schools in the capital received bomb threat, panic created after receiving emaill latest news big news hindi news khabargali

नई दिल्ली(Khabargali) दिल्ली के छह स्कूलों को शुक्रवार तड़के ईमेल पर बम की धमकी मिली है, बताया जा रहा है कि आज सुबह एक बार फिर धमकी भरा ईमेल आया है। इसकी सुचन मिलते ही दिल्ली पुलिस और फायर डिपार्टमेंट ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। ईस्ट ऑफ कैलाश डीपीएस, सलवान स्कूल, मॉडर्न स्कूल और कैंब्रिज स्कूलों को धमकी भरा ईमेल आया हैं।

ईमेल में धमकी देने वाले ने कहा कि आपके स्कूल परिसर में कई विस्फोटक रखे गए हैं और मुझे यकीन है कि आप सभी स्कूल परिसर में प्रवेश करते समय अपने छात्रों के बैग की बार-बार जांच नहीं करते हैं। इस गतिविधि में एक गुप्त डार्क वेब समूह और कई रेड रूम भी शामिल हैं। बम इमारतों को नष्ट करने और लोगों को नुकसान पहुंचाने के लिए काफी शक्तिशाली है।

13 और 14 दिसंबर को होगा बम धमाका
धमकी देने वाले ने ईमेल में लिखा है कि हमें पता चला है कि शुक्रवार और शनिवार को स्कूल में पीटीएम होने वाली है। इस दौरान अभिभावक-शिक्षक के अलावा बच्चे भी रहेंगे। यही बम से उड़ाने का अच्चा मौका रहेगा। 13 दिसंबर 2024 और 14 दिसंबर 2024 ये दोनों दिन वो दिन हो सकते हैं जब आपके स्कूल को बम विस्फोट का सामना करना पड़ेगा। धमकी भरे ईमेल में लिखा गया है कि स्कूल में बम रखे गए हैं और धमाका 13 और 14 दिसंबर को किया जाएगा। हमारी मांगों के संबंध में इस ईमेल का जवाब दें, अन्यथा बम विस्फोट कर दिया जाएगा।

Category