राजधानी रायपुर में होगा मोदी मैराथन , पीएम मोदी वर्चुअली युवाओं से करेंगे संवाद

Modi Marathon will be held in the capital Raipur, PM Modi will interact with the youth virtually Chhattisgarh news hindi News latest news khabargali

रायपुर (khabargali)  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर 21 सितंबर को छत्तीसगढ़ समेत देशभर के 75 शहरों में 21 सितंबर को मोदी मैराथन का आयोजन होगा। मैराथन के बाद मोदी देश के 6 लाख युवाओं से वर्चुअली जुड़ेंगे। भाजयुमो के नेतृत्व में आयोजित होने वाले इस आयोजन में पीएम मोदी युवाओं से सीधे संवाद करेंगे।

छत्तीसगढ़ में मोदी मैराथन रायपुर में आयोजित किया जाएगा। इसमें राज्य सरकार के मंत्रियों के साथ ही भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी शामिल होंगे। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को भाजपा सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाती है। इस दिन शहरों में साफ- सफाई के साथ ही दूसरे अन्य सेवा के काम भी किए जाते हैं।

मोदी मैराथन में राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी या कोई राष्ट्रीय स्तर के नेता शामिल हो सकते हैं। कार्यक्रम की मॉनिटरिंग भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और भाजयुमो के राष्ट्रीय प्रभारी सुनील बंसल कर रहे हैं। पिछले दिनों भाजयुमो की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में देशभर के युवा मोर्चा के अध्यक्षों को मोदी मैराथन में 8 से 10 हजार युवाओं को शामिल करने का लक्ष्य दिया गया है।

Category