राज्य सरकार ने जारी किया किया आदेश, जिला शिक्षा अधिकारी की हुई पोस्टिंग

State government issued order, posting of District Education Officer cg news latest news Raipur news cg latest news khabargli

रायपुर (khabargali) प्रवास कुमार सिंह बघेल राजनांदगांव के नये जिला शिक्षा अधिकारी होंगे। राज्य सरकार ने इस संदर्भ में आदेश जारी किया है। इस आदेश के साथ ही सहायक संचालक आदित्य खरे को राजनांदगांव के डीईओ के एडिश्नल चार्ज से मुक्त कर दिया गया है।

State government issued order, posting of District Education Officer cg news latest news khabargli

प्रवास कुमार सिंह अभी दुर्ग संभागीय संयुक्त संचालक हैं। आपको बता दें कि पिछले काफी दिनों से राजनांदगांव डीईओ का पद खाली था। एडिश्नल चार्ज आदित्य खरे को दिया गया था। लेकिन अब उन्हें अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है।

Category