रायगढ़ में PM MODI ने भरी हुंकार, कहा- छत्तीसगढ़ मेरे लिए पावर हाउस की तरह, जंगल-जमीन की रक्षा भी करेंगे और इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास भी करेंगे

PM Narendra Modi roared in Raigarh, Chhattisgarh is like a power house for me, will protect the forests and land and also develop infrastructure, dedicated railway projects worth Rs 6350 crore to the nation.. Critical care blocks with 50 beds in nine districts.  ' Also laid the foundation stone, Chhattisgarh, Khabargali

6350 करोड़ की रेल परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित.. नौ जिलों में 50 बिस्तरों वाले क्रिटिकल केयर ब्लॉक' का भी शिलान्यास

मैंने भेदभाव महसूस नहीं किया - सिंहदेव

PM Narendra Modi roared in Raigarh, Chhattisgarh is like a power house for me, will protect the forests and land and also develop infrastructure, dedicated railway projects worth Rs 6350 crore to the nation.. Critical care blocks with 50 beds in nine districts.  ' Also laid the foundation stone, Chhattisgarh, Khabargali

रायगढ़ (khabargali) एक दिवसीय प्रवास पर रायगढ़ पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 6350 करोड़ की रेल परियोजना को देश को समर्पित की। साथ ही छत्तीसगढ़ के 9 जिलों में 50 बिस्तरों वाले क्रिटिकल केयर ब्लॉक का भी शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ मेरे लिए पावर हाउस की तरह, प्रदेश के विकास के लिए हमने निरंतर काम किया है। यहां की जंगल-जमीन की रक्षा भी करेंगे और इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास भी करेंगे। आज छत्तीसगढ़ विकास की दिशा में बड़ा कदम उठा रहा है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में सुधार के लिए आज अनेक योजनाओं का शुभारंभ हुआ है।

आमसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ मेरे लिए पावर हाउस की तरह है। प्रदेश के विकास के लिए हमने निरंतर काम किया है। आने वाले समय में देश में ऐसे प्रोजेक्ट की संख्या बढ़ेगी और इसका लाभ छत्तीसगढ़ जैसे राज्य को जरूर मिलेगा। इसी सोच के साथ बीते 9 वर्षों में हमने छत्तीसगढ़ के बहुमुखी विकास के लिए निरंतर काम किया है। उस विजन का, उन नीतियों का परिणाम आज हमें यहां दिख रहा है आज छत्तीसगढ़ में केंद्र सरकार द्वारा बड़ी योजनाएं पूरी की जा रही है। नई-नई योजनाओं की नींव रखी जा रही है।

PM Narendra Modi roared in Raigarh, Chhattisgarh is like a power house for me, will protect the forests and land and also develop infrastructure, dedicated railway projects worth Rs 6350 crore to the nation.. Critical care blocks with 50 beds in nine districts.  ' Also laid the foundation stone, Chhattisgarh, Khabargali

बंद पड़ी खदान इको टूरिज्म के रूप में विकसित

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमें देश की ऊर्जा की जरूरतों को पूरा करना है, और पर्यावरण की भी सुरक्षा करना है। इसी दिशा में सूरजपुर जिले में बंद पड़ी खदान को इको टूरिज्म के रूप में विकसित किया जा रहा है। कोरबा क्षेत्र में भी ईको पार्क विकसित करने का काम किया जा रहा है। आज खदानों से निकले पानी से हजारों लोगों को सिंचाई और पेयजल की सुविधा प्रदान की जा रही है। इन सभी प्रयासों का सीधा लाभ इस क्षेत्र के जनजातीय समाज के लोगों को होगा। हम जंगल-जमीन की रक्षा भी करेंगे और इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास भी करेंगे।

बड़े -बड़े देश भारत की सफलता से प्रभावित

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आधुनिक विकास की तेज रफ्तार के साथ ही गरीब कल्याण के भी तेज रफ्तार का भारतीय मॉडल दुनिया देख रही है। कुछ दिन पहले जी20 सम्मेलन के दौरान बड़े-बड़े देशों के राष्ट्राध्यक्ष दिल्ली आए थे, ये सभी भारत के विकास, गरीब कल्याण के प्रयासों से प्रभावित होकर गए हैं। पीएम ने कहा कि आज दुनिया की बड़ी-बड़ी संस्थाएं भारत की सफलता से सीखने की बात कह रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि आज विकास में देश के हर राज्य को, हर इलाके को बराबर प्राथमिकता मिल रही है।जैसा उप मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें मिलकर देश को आगे बढ़ाना है। छत्तीसगढ़ और रायगढ़ का यह इलाका भी इसका गवाह है।

बतौर एक साथी, बतौर हक केंद्र की ओर से कभी हाथ तंग नहीं रहे : सिंहदेव

 प्रधानमंत्री का स्वागत करते हुए छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि हर 10 में से 1 व्यक्ति सिकलसेल से ग्रसित है। इनके लिए केंद्र के जरिए जो काम कर रहा है, मैं उसका शुक्रिया अदा करता हूं। राज्य ने उन सभी उत्तरदायित्वों का पालन किया, जो राज्य के क्षेत्र के हैं। संघीय ढांचे को इसी तरह आगे लेकर जाएंगे। मैंने भेदभाव महसूस नहीं किया। बतौर एक साथी, बतौर हक केंद्र की ओर से कभी हाथ तंग नहीं रहे। आने वाले समय में इस संघीय ढांचे की व्यवस्था को आगे बढ़ाते रहेंगे। सभी क्षेत्रों में साझा भागीदारी से विकास करेंगे। मैं प्रधानमंत्री का आभार प्रकट करता हूं।

महत्वपूर्ण रेल क्षेत्र की परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित किया पीएम ने

इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने लगभग 6350 करोड़ रुपये की महत्वपूर्ण रेल क्षेत्र की परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित किया। इसमें पेंड्रा रोड से अनूपपुर के बीच तीसरी रेल लाइन 50 किमी लंबी है। इसका निर्माण लगभग 516 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है। साथ ही चांपा और जामगा रेलखंड के बीच 98 किलोमीटर लंबी तीसरी रेल लाइन का निर्माण करीब 796 करोड़ रु की लागत से किया गया है। तलाईपल्ली कोयला खदान को एनटीपीसी लारा सुपर थर्मल पावर स्टेशन (एसटीपीएस) से जोडऩे वाली एमजीआर (मेरी-गो-राउंड) प्रणाली भी शामिल है। 2070 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से निर्मित एमजीआर प्रणाली, कोयला खदानों से बिजली स्टेशनों तक कोयला परिवहन में सुधार के लिए बनाई गई है।

नौ जिलों में 50 बिस्तरों वाले क्रिटिकल केयर ब्लॉक' का भी शिलान्यास

 प्रधानमंत्री छत्तीसगढ़ के नौ जिलों में 50 बिस्तरों वाले क्रिटिकल केयर ब्लॉक' का भी शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री-आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन के तहत कुल 210 करोड़ रुपये की लागत से दुर्ग, कोंडागांव, राजनांदगांव, गरियाबंद, जशपुर, सूरजपुर, सरगुजा, बस्तर और रायगढ़ जिलों में 9 क्रिटिकल केयर ब्लॉक का निर्माण किया जाएगा। साथ ही सिकलसेल रोग की जांच की गई आबादी को एक लाख सिकलसेल परामर्श कार्डों का भी वितरण किया। सिकलसेल परामर्श कार्ड का वितरण राष्ट्रीय सिकलसेल एनीमिया उन्मूलन मिशन (एनएसएईएम) के तहत किया जा रहा है।

Category