रायपुर दक्षिण विधानसभा में उपचुनाव की तारीख का ऐलान आज, चुनाव आयोग की दोपहर बाद 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस

CG By Election: Date of by-election in Raipur South Assembly announced today... cg news chhattisgarh news politics news khabargali

रायपुर (khabargali) रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव की घोषणा आज हो सकती है। चुनाव आयोग की दोपहर बाद 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी। चुनाव की घोषणा के साथ ही आचार संहिता प्रभावशील हो जाएगा। बता दें कि चुनाव आयोग आज दोपहर 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। 

इसमें जम्मू-कश्मीर और हरियाणा विधानसभा चुनाव का ऐलान किया जा सकता है। बता दें कि हाल ही में मुख्य चुनाव आयुक्त समेत चुनाव आयोग की टीम ने जम्मू-कश्मीर और हरियाणा का दौरा किया था। वहीं सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के मुताबिक 30 सितंबर तक जम्मू-कश्मीर में विधानसभा के चुनाव कराने हैं।

ऐसे में देखना है कि चुनाव आयोग आज कितने राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करेगा। अगले 6 महीने में हरियाणा, महाराष्ट्र और झारखंड की विधानसभाओं का कार्यकाल खत्म हो रहा है। माना जा रहा है कि हरियाणा में भी जम्मू-कश्मीर के साथ ही चुनाव कराए जा सकते हैं।