
शुक्ल भवन में हुआ बैठक
रायपुर (khabargali) रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के सिलसिले में रायपुर बुढ़ापारा स्थित ऐतिहासिक शुक्ल भवन में आज 9 अगस्त 2024 को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित विद्या चरण शुक्ल समर्थकों का बहुत ही महत्वपूर्ण और आत्मीय बैठक हुआ। श्री शुक्ल समर्थकों ने एकजुट व एक स्वर में रायपुर दक्षिण का टिकट स्व़ शहीद श्री विद्याचरण शुक्ल के करीबी और अभिन्न समर्थक रहे मनोज सिंह ठाकुर के लिए मांगे है। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस पार्टी के द्वारा मनोज सिंह ठाकुर को टिकट दिए जाने पर रायपुर सहित पुरे छत्तीसगढ़ से विद्याचरण शुक्ल समर्थक रायपुर दक्षिण आकर विधानसभा में कांग्रेस को विजयी बनाने काम करेंगे ।

श्रीशुक्ल समर्थकों ने यह भी दावा किया कि मनोज को टिकट देने पर वे हर हाल में रायपुर दक्षिण विधानसभा को जिताएंगे तथा बूथ स्तर पर भी काम कर रायपुर दक्षिण विधानसभा कांग्रेस को जीताकर देंगे।

मनोज सिंह ठाकुर के लिए टिकट मांगने विद्याचरण शुक्ल समर्थक सभी बड़ी नेताओं के पास जाएंगे तथा उन्हें मनोज को टिकट देने पर जीत के लिए पूरा काम करने आशवस्थ भी करेंगे ।एक तरह से आज विद्याचरण शुक्ल समर्थकों ने रायपुर दक्षिण के लिए शंखनाद शुरू कर दिया है ।

आज के इस महत्वपूर्ण बैठक में शुक्ल समर्थक वरिष्ठ नेतागण राम अवतार देवांगन, प्रमोद तिवारी,वीरेश शुक्ला, अनुभव शुक्ला राजेश पाल राजेंद्र रंजन श्रीवास्तव अंबर शुक्ला कोरमा राव सुरेंद्र चौधरी राजेंद्र जग्गी, विजय बारमेडा ब्रजेश सतपथी जितेन्द्र सिंह ठाकुर, राजू सोनी शिरीश अवस्थी सुरेश उपाध्याय जितेंद्र शर्मा गंगा यादव ममता राय पूर्णिमा सिंह विकास गुप्ता, अजय शर्मा विनय साहू हुकुम लाल वर्मा सीमा ध्रुव प्रिया ध्रुव, खुशबू ठाकुर आदि उपस्थित थे शीघ्र ही अगली बैठक आहूत की जाएगी।


- Log in to post comments