
रायपुर (khabargali) स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट में दिल्ली से रायपुर पहुंची इंडिगो फ्लाइट का गेट लॉक हो गया। करीब 40 मिनट तक गेट लॉक रहा। इससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। जानकारी के मुताबिक इस फ्लाइट में पूर्व सीएम भूपेश बघेल, विधायक चातुरी नंद और रायपुर महापौर मीनल चौबे समेत 35 से ज्यादा लोग सवार थे।
बताया जा रहा कि टेक्निकल इशू के चलते इंडिगो फ्लाइट का गेट लॉक हुआ था। 40 मिनट की भारी मशक्कत के बाद गेट खोला गया और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। यह फ्लाइट दिल्ली से रायपुर पहुंचकर 2.25 बजे लैंड हुई थी। इसके बाद गेट लॉक होने से सैकड़ों यात्री फ्लाइट में फंसे रहे। इससे रायपुर एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया था।
रायपुर महापौर मीनल चौबे ने बताया फ्लाइट की सुरक्षित लैंडिंग हुई है। प्लेन के अंदर गेट में जो स्क्रीन रहती है उसमें कुछ नहीं बता रहा था. इसी वजह से गेट नहीं खुल रहा था. इससे बाहर आने में लेट हुआ है. कोई मेजर प्रॉब्लम नहीं थी।
- Log in to post comments