रायपुर के पंडरी कपड़ा मार्केट में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी

A huge fire broke out in Raipur's Pandri cloth market, causing panic Chhattisgarh Raipur News khabargli

रायपुर (khabargali) रायपुर के पंडरी कपड़ा मार्केट की एक दुकान में आग लग गई। आग बिल्डिंग के चौथी मंजिल में लगी है। आग की लपटें देख आस-पास के दुकानदार भी अपनी दुकान बंद कर बाहर आ गए हैं। 

मिली जानकारी के मुताबिक जैन हैंडलूम में आग लगी है। आग की खबर सुनते ही बाजार में हड़कंप मच गया। मार्केट के कपड़ा कारोबारी इकट्ठा हो गए हैं। लोगों ने फायर ब्रिगेड और पुलिस को इसकी सूचना दी है। आग की सूचना पर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ी मौके पर पहुंची। पुलिस की टीम भी बड़ी संख्या में पहुंची है।

आग बुझाई जा रही है। फिलहाल आग किस वजह से लगी है। इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है। मिली जानकारी के मुताबिक दुकान के तीसरे चौथे फ्लोर पर उनका गोदाम है। वहीं रखे कपड़ों के गट्ठे में आग लगी है। मिली जानकारी के अनुसार आग जिस समय लगी उस दौरान बिल्डिंग में लोग मौजूद थे। चौथे फ्लोर से धुआं और आग की लपटें उठते देख सभी बाहर निकले।

Category