रायपुर लाए गए जीपी सिंह, कोर्ट में पेश कर रिमांड लेगी पुलिस

Suspended IPS GP Singh, arrested, EOW and ACB, Gurgaon of Delhi NCR, illegal extortion and sedition including earning disproportionate assets, Chhattisgarh, Khabargali

रायपुर (khabargali) एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम गुड़गांव से पकड़कर IPS जीपी सिंह को रायपुर लेकर आई है। बहरहाल सिंह को EOW के कार्यालय में रखा गया है। निलंबित IPS जी पी सिंह को मेडिकल जाँच के बाद बुधवार की शाम उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा। जीपी सिंह को आय से अधिक संपत्ती मामले में एसीबी ने पकड़ा है। खबर है कि कई बार नोटिस दिए जाने के बाद भी जीपी सिंह एसीबी के अफसरों से मिलने या पूछताछ में शामिल होने नहीं आए। जीपी सिंह दिल्ली गए हुए थे। वो अपने केस के सिलसिले में कुछ लीगल एडवाइस ले रहे थे तब ही रायपुर की पुलिस की एक टीम ने वहां जाकर दबिश दी और अफसर को गिरफ्तार कर लिया। जुलाई के महीने में जीपी सिंह के घर पर छापा पड़ा था 10 करोड़ से अधिक की सम्पत्ति और सरकार के जन प्रतिनिधियों के खिलाफ एक डायरी में आपत्ती जनक बातें लिखी मिली थीं।

Category