
रायपुर (खबरगली) कार्यालय पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर, छत्तीसगढ़ ने प्रशासनिक दृष्टिकोण से एक बड़ा आदेश जारी करते हुए छह निरीक्षकों के तबादले किए हैं। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा। आदेश में कहा गया है कि नीचे उल्लिखित निरीक्षकों को उनके वर्तमान पदस्थापना से मुक्त कर, नवीन पदस्थापना पर भेजा जाता है।
तबादला सूची इस प्रकार है
निरीक्षक अजीत सिंह राजपूत – वर्तमान पदस्थापना थाना प्रभारी कोतवाली से हटाकर उन्हें रक्षित केंद्र में पदस्थापित किया गया है।
निरीक्षक शिव नारायण सिंह – वर्तमान पदस्थापना थाना प्रभारी डी.डी. नगर से हटाकर अब वे थाना प्रभारी कोतवाली रहेंगे।
निरीक्षक रवीन्द्र सिंह – वर्तमान पदस्थापना थाना प्रभारी मौदहापारा से हटाकर उन्हें थाना प्रभारी डी.डी. नगर बनाया गया है।
निरीक्षक मुकेश शर्मा – वर्तमान पदस्थापना रक्षित केंद्र से हटाकर उन्हें थाना प्रभारी मौदहापारा की जिम्मेदारी दी गई है।
निरीक्षक मनीष तिवारी – वर्तमान पदस्थापना रक्षित केंद्र से हटाकर उन्हें थाना प्रभारी माना बनाया गया है।
निरीक्षक शील आदित्य कुमार सिंह – वर्तमान पदस्थापना यातायात से हटाकर अब वे थाना प्रभारी पुरानी बस्ती रहेंगे।
- Log in to post comments