रायपुर में दो दिवसीय पोल्ट्री कॉन्क्लेव, 3000 से ज्यादा व्यापारी हुए शामिल…

Two-day poultry conclave in Raipur, more than 3000 traders participated… latest News hindi News cg big news khabargali

रायपुर (khabargali) राजधानी रायपुर में दो दिवसीय पोल्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया है। मंगलवार को पोल्ट्री कॉन्क्लेव का पहला दिन था। दो दिवसीय कॉन्क्लेव के पहले दिन ही 3000 से ज्यादा देशभर के पोल्ट्री व्यापारी शामिल हुए। इस सम्मेलन में व्यापारियों को पोल्ट्री के आधुनिक तरीकों पर प्रशिक्षण कार्यक्रम दिया गया। 

दो दिवसीय कॉन्क्लेव में देश भर के व्यापारियों और किसानों के लिए पोल्ट्री उद्योग में नए विचारों, प्रौद्योगिकियों और व्यावसायिक अवसरों पर ध्यान केंद्रित किया गया. कार्यक्रम का आयोजन करने वाली कृषि-व्यवसाय कंपनी इंडियन ब्रॉयलर (आईबी) ग्रुप राजनांदगांव के संस्थापक और प्रबंध निदेशक बहादुर अली ने कहा कि उनकी कंपनी 2035 तक छत्तीसगढ़ को “प्रोटीन हब” बनाने की दिशा में काम कर रही है। 

देश में चिकन प्रोटीन के प्रति रुझान बढ़ रहा है. केंद्र और राज्य सरकारें सभी आकार के उद्योगों को समर्थन दे रही हैं और ग्रामीण क्षेत्रों में प्रोटीन वितरित करने के प्रयास चल रहे हैं, जिसमें आईबी ग्रुप अग्रणी भूमिका निभा रहा है। 
 

Category