रायपुर नगर निगम में MIC सदस्यों के नामों की घोषणा, ये नाम लिस्ट में है शामिल

रायपुर नगर निगम में MIC सदस्यों के नामों की घोषणा,  ये नाम लिस्ट में है शामिल खबरगली Announcement of the names of MIC members in Raipur Municipal Corporation, these names are included in the list cg big news hindi news latest news Raipur news khabargali

रायपुर (khabargali) रायपुर नगर निगम में मेयर इन काउंसिल (MIC) के सदस्यों के नामों की घोषणा हो गई है। महापौर मीनल चौबे ने MIC मेंबर्स का गठन किया है। इसमें नए और पुराने पार्षदों के नाम देखने को मिल रहे है। सीनियर पार्षदों में उप नेता प्रतिपक्ष रहे मनोज वर्मा, दीपक जायसवाल, सरिता दुबे सहित 14 पार्षदों के नाम लिस्ट में शामिल हैं। निगम में 14 विभाग तय किए गए है और सभी अलग-अलग विभागों में अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

मेयर इन काउंसिल में होंगे 14 सदस्य

दीपक जायसवाल- लोक कर्म विभाग

डॉ अनामिक सिंह – सामान्य प्रशासन

मनोज वर्मा- नगरीय नियोजन एवं भवन अनुज्ञा

मनोज अवतार बगल- राजस्व

संतोष साहू- जल कार्य विभाग

गायत्री चन्द्राकार- लोक स्वास्थ्य एवं स्वच्छता विभाग

सुमन अशोक पांडे – विद्युत एवं अभियांत्रिकी

महेंद्र खोडियार- वित्त लेखा अंकीक्षण विभाग
खेम कुमार सेन – शहरी गरीबी उपशमन एवं समाज कल्याण विभाग

सरिता दुबे – महिला बाल विकास

संजना हियाल – अनुसूचित जाति एवं जनजाति

अमर गिदवानी – संस्कृति विभाग

नंद किशोर साहू – खेल कूद युवा कल्याण

भोला साहू – पर्यावरण उद्यानिक विभाग
 

Category