रायपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पिकअप से 9 करोड़ की चांदी जब्त

Big action by Raipur Police, silver worth Rs 9 crore seized from pickup  cg news latestnews cg big news hindi news khabargali

रायपुर (khabargali) दीपावली के पहले राजधानी रायपुर में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मौदहापारा थाना क्षेत्र में पिकअप से 9 करोड़ की चांदी पकड़ी है। जो लगभग 928 किलो की है, पुलिस ने इसकी जानकारी जीएसटी विभाग को दे दी है। 

पुलिस द्वारा वाहनों की रूटीन जांच की जा रही है। सोमवार को एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट टीम मौदहापारा थाना क्षेत्र में जांच कर रही थी। इस दौरान एक पिकअप को रोका गया। वाहन में करीब 51 कार्टून भरे हुए थे। जब पुलिस ने कार्टून खोलकर देखा तो चांदी की सिल्लियां रखी हुई थी। जिसे देख कर पुलिस की टीम भी सकते में आ गई।

पिकअप में सन्नी कुमार सिंह नाम का व्यक्ति सवार था और उसके पर चांदी से संबंधित कोई वैध दस्तावेज नहीं मिले। पूछताछ में सन्नी सिंह बताया कि यह चांदी दिल्ली से फ्लाइट के जरिए यहां आई। कार्गो को रायपुर एयरपोर्ट पर उतारकर वाहन से शहर में लाया जा रहा था। पुलिस ने इसकी सूचना जीएसटी विभाग को दी और विभाग ने चांदी जब्त कर जांच शुरू कर दी है।

Category