पिकअप से 9 करोड़ की चांदी जब्तBig action by Raipur Police

रायपुर (khabargali) दीपावली के पहले राजधानी रायपुर में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मौदहापारा थाना क्षेत्र में पिकअप से 9 करोड़ की चांदी पकड़ी है। जो लगभग 928 किलो की है, पुलिस ने इसकी जानकारी जीएसटी विभाग को दे दी है। 

पुलिस द्वारा वाहनों की रूटीन जांच की जा रही है। सोमवार को एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट टीम मौदहापारा थाना क्षेत्र में जांच कर रही थी। इस दौरान एक पिकअप को रोका गया। वाहन में करीब 51 कार्टून भरे हुए थे। जब पुलिस ने कार्टून खोलकर देखा तो चांदी की सिल्लियां रखी हुई थी। जिसे देख कर पुलिस की टीम भी सकते में आ गई।