रायपुर सेंट्रल जेल में बह रही भक्ति की बयार, 775 कैदियों ने रखा उपवास...

Wind of devotion blowing in Raipur Central Jail, 775 prisoners kept fast cg news latest news cg big news Raipur news khabargli

रायपुर (khabargali) सेंट्रल जेल रायपुर में इन दिनों कैदी उपवास रखकर माता दुर्गा की उपासना में रमे हुए हैं। उनके जसगीत और जयकारों से पूरा जेल परिसर गुंजायमान होने से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया है। वहीं जेल प्रशासन ने भी कैदियों के श्रद्धाभाव को देखते हुए विशेष इंतजाम किया है। उपवास रखने वाले 775 कैदियों के लिए दूध, केला, गुड़ और फल्लीदाना के साथ ही फलाहार की व्यवस्था की गई है।

जेल अधीक्षक अमित शांडिल्य ने बताया कि जेल में सभी धर्मों के पर्व को बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। इस अवसर पर नियमानुसार व्यवस्था की जाती है। इसके पहले रक्षाबंधन, गणेशोत्सव का आयोजन किया गया। नवरात्र के दौरान उपवास और भजन मंडली को वाद्ययंत्र के साथ दी पूजन सामग्री उपलब्ध कराई गई है। वहीं दुर्गा स्थापना के दौरान बंदियों को उनकी जरूरत के हिसाब के काम भी सौंपा गया है।

महीनेभर से तैयारी

कैदी पिछले एक महीने से नवरत्रि की तैयारी में जुटे हुए थे। इसमें मूर्ति निर्माण से लेकर पंडाल और ज्वारा- ज्योति कलश की तैयारी की गई। गणेशोत्सव के समय से ही दुर्गा प्रतिमा निर्माण का काम शुरू कर दिया था। इसके लिए जेल प्रशासन ने मिट्टी उपलब्ध कराने के साथ ही अन्य साजो सामान इको फ्रेंडली कलर उपलब्ध कराया गया।

Related Articles