रायपुर (khabargali) सेंट्रल जेल रायपुर में इन दिनों कैदी उपवास रखकर माता दुर्गा की उपासना में रमे हुए हैं। उनके जसगीत और जयकारों से पूरा जेल परिसर गुंजायमान होने से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया है। वहीं जेल प्रशासन ने भी कैदियों के श्रद्धाभाव को देखते हुए विशेष इंतजाम किया है। उपवास रखने वाले 775 कैदियों के लिए दूध, केला, गुड़ और फल्लीदाना के साथ ही फलाहार की व्यवस्था की गई है।
- Today is: