रेल मंत्री का रायपुर दौरा, अभनपुर मेमू ट्रेन को मिलेगी हरी झंडी

 रेल मंत्री का रायपुर दौरा, अभनपुर मेमू ट्रेन को मिलेगी हरी झंडी खबरगली Railway Minister visits Raipur, Abhanpur MEMU train will get green signal  cg news hindi news cg big news latest news cg hindi news khabargali

रायपुर (khabargali) रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव 25 नवंबर, सोमवार को रायपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने आ रहे हैं। उनके दौरे से पहले, नागपुर और रायपुर रेल मंडल के अधिकारी उन सभी स्थलों का दौरा कर रहे हैं, जहां रेल मंत्री जाएंगे। 

रेल मंत्री के रायपुर दौरे को ध्यान में रखते हुए स्टेशन पर काम तेज़ी से चल रहा है। स्टेशन के बंद डिस्प्ले बोर्ड, पीआरएस डिस्प्ले और कंट्रोल रूम की पुरानी वायरिंग को ठीक किया जा रहा है। इसके साथ ही स्टेशन की सीढ़ियों की जालियों को नया रंग-रोगन भी किया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार, रेल मंत्री रायपुर स्टेशन से नवा रायपुर और अभनपुर तक मेमू ट्रेन सेवा की शुरुआत की हरी झंडी भी दिखा सकते हैं, क्योंकि रेलवे बोर्ड से इसकी मंजूरी मिल चुकी है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि रेल मंडल से नहीं की गई है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का यह पहला रायपुर दौरा होगा। वे नागपुर से विशेष सैलून से 25 नवंबर को दोपहर 1:30 बजे रायपुर स्टेशन पहुंचेंगे।

उनके दौरे के दौरान, वे रायपुर स्टेशन पर चल रहे रि-डेवलपमेंट के कार्यों और माडल से रूबरू होंगे। इसके पहले, वे 24 नवंबर को रात नागपुर में विश्राम करेंगे और 25 नवंबर को सुबह 9:30 बजे नागपुर रेलवे स्टेडियम में एससी और एसटी रेलवे कर्मचारी संघ के अखिल भारतीय सम्मेलन को संबोधित करेंगे।

Category