रेल यात्रियों को एक बार फिर होगी परेशानी, 16 ट्रेनों को किया रद्द, देखें लिस्ट...

Railway passengers will once again face trouble, 16 trains cancelled, see list... Latest news big news hindi khabargali

बिलासपुर (khabargali) रेलवे ने एक बार फिर यात्रियों की परेशानी बढ़ा दी है। दरअसल रेवले अधोसंरचना विकास से जुड़े कार्यों को पूरा कराने में जुटी है। 

जिसके चलते कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। जहां रायपुर से आने वाली केवल पांच ट्रेने ही बिलासपुर तक चल पायेगी। ,पांच ट्रेनें बिलासपुर से आगे नही चलेंगी।

रद्द ट्रेनों की लिस्ट :-

18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस

18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस

12070 गोंदिया-रायगढ़ जनशताब्दी एक्सप्रेस

12069 रायगढ़-गोंदिया जनशताब्दी एक्सप्रेस1

8252 कोरबा- रायपुर, हसदेव एक्सप्रेस

08737 रायगढ़-बिलासपुर मेमू स्पेशल

08738 बिलासपुर- रायगढ़ मेमू स्पेशल

08735 रायगढ़- बिलासपुर मेमू स्पेशल

08736 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू स्पेशल

08732 बिलासपुर-कोरबा मेमू स्पेशल

08731 कोरबा-बिलासपुर मेमू स्पेशल

08280 रायपुर-कोरबा पैसेंजर स्पेशल

08279 कोरबा-रायपुर पैसेंजर स्पेशल

08210 बिलासपुर-कोरबा पैसेंजर स्पेशल

08861 गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू स्पेशल0

8862 झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू स्पेशल

आज बिलासपुर में समाप्त होगा परिचालन, पांच ट्रेनें नही चलेंगी बिलासपुर से आगे

– 18518 विशाखापत्तनम-कोरबा एक्सप्रेस

– 18109 टाटानगर-नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी एक्सप्रेस

– 18237 कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस

– 12251 यशवंतपुर-कोरबा एक्सप्रेस

– 12410 निज़ामुद्दीन-रायगढ़ गोंडवाना एक्सप्रेस

Category