देखें लिस्ट... Railway passengers will once again face trouble

बिलासपुर (khabargali) रेलवे ने एक बार फिर यात्रियों की परेशानी बढ़ा दी है। दरअसल रेवले अधोसंरचना विकास से जुड़े कार्यों को पूरा कराने में जुटी है। 

जिसके चलते कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। जहां रायपुर से आने वाली केवल पांच ट्रेने ही बिलासपुर तक चल पायेगी। ,पांच ट्रेनें बिलासपुर से आगे नही चलेंगी।

रद्द ट्रेनों की लिस्ट :-

18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस

18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस

12070 गोंदिया-रायगढ़ जनशताब्दी एक्सप्रेस

12069 रायगढ़-गोंदिया जनशताब्दी एक्सप्रेस1