Raipur Breaking : राजधानी में दौड़ेगी 60 नई इलेक्ट्रॉनिक बसें

Electronic Bus, Municipal Corporation Mayor Ejaz Dhebar, Raipur Municipal Corporation Transport Limited Royalty Base, Chhattisgarh, Khabargali

नगर निगम महापौर एजाज ढेबर ने दी जानकारी…

रायपुर (khabargali) राजधानी की सड़कों पर अब इलेक्ट्रॉनिक बसें दौड़ेगी. महापौर एजाज ढेबर ने बताया कि नगर निगम शहर में नागरिक सुविधाओं की बढ़ोतरी करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक बसें चलाएगी. लोगों को आने-जाने में सुविधा हो, इसके लिए नगर निगम रायपुर में 60 इलेक्ट्रॉनिक बसें चलाएगा. नगर निगम बसों की खरीदी शासकीय अनुदान से करेगी. यह बसें 35 रुटों पर चलाई जाएगी. चालक, कंडेक्टर मेंटेनेंस एजेंसी का होगा.

50 ई-बसें एजेंसी चलाएंगी, जिनका रुट लाइसेंस निगम देगा. 60 में से 10 बसें नगर निगम खरीदेगा. बाकी 50 बसें बस ट्रेवल्स बसों की रहेगी. इसी लाइसेंस को ट्रैवल्स एजेंसी को बेचकर नगर निगम की बस की सुविधाएं नागरिकों को देगा. इससे पहले केंद्रीय अनुदान से मिली 100 सिटी बस को रायपुर नगर निगम ट्रांसपोर्ट लिमिटेड रॉयल्टी बेस पर चलाया था. लेकिन इस बार सिर्फ 10 ही बसों पर 12 करोड़ रुपए खर्च करके शेष 50 बसें रुट लाइसेंस बेचकर चलाएगा.

Category