रोमांचक मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 6 रन से हराया

India beat Pakistan by 6 runs in a thrilling match, ICC T20 World Cup Group A, Cricket, Khabargali

न्यूयॉर्क (khabargali) भारत ने आईसीसी टी20 विश्व कप के ग्रुप ए के वर्षा से प्रभावित मैच में पाकिस्तान को 6 रन से हरा दिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 119 रन बनाए थे। भारत की ओर से ऋषभ पंत ने 31 गेंद में छह चौकों मदद से सर्वाधिक 42 रन बनाए। उनके अलावा अक्षर पटेल (20) और कप्तान रोहित शर्मा (13) ही दोहरे अंक तक पहुंच पाए। भारत ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और पूरी टीम 19 ओवर में सिमट गई। इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम सात विकेट खोकर 20 ओवर में 113 रन ही बना सकी। बारिश के कारण मैच 50 मिनट के विलंब से शुरू हुआ। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। रोहित ने शाहीन शाह अफरीदी के पहले ही ओवर में छक्का जड़ा लेकिन इसके बाद फिर बारिश आ गई और आधे घंटे से अधिक समय तक खेल रुका रहा।

मैच दोबारा शुरू होने पर विराट कोहली (04) ने नसीम पर चौके से खाता खोला लेकिन एक गेंद बाद कवर प्वाइंट पर उस्मान खान को कैच दे बैठे। शाहीन के अगले ओवर में रोहित (13) ने भी डीप स्क्वायर लेग पर राउफ को कैच थमाया। अक्षर ने शाहीन की लगातार गेंदों पर चौका और छक्का मारा। पंत ने आमिर की गेंद को बाउंड्री के दर्शन कराए लेकिन अगली गेंद पर उस्मान ने उनका मुश्किल कैच टपका दिया। भारत ने पावर प्ले में दो विकेट पर 50 रन बनाए। नसीम ने सीधी गेंद पर अक्षर को बोल्ड करके भारत को तीसरा झटका दिया। अक्षर ने 18 गेंद में दो चौकों और एक छक्के से 20 रन बनाए। सूर्यकुमार यादव ने आते ही नसीम पर सीधे चौके से खाता खोला। पंत इसके बाद बाएं हाथ के स्पिनर इमाद वसीम की गेंद को हवा में लहरा गए लेकिन उस्मान कैच नहीं पकड़ पाए। पंत ने जीवनदान का फायदा उठाते हुए राउफ का स्वागत लगातार तीन चौकों के साथ किया। सूर्यकुमार हालांकि सिर्फ सात रन बनाने के बाद राउफ की गेंद पर मिड ऑफ पर आमिर को कैच दे बैठे। शिवम दुबे ने भी नौ गेंद में सिर्फ तीन रन बनाने के बाद नसीम को उन्हीं की गेंद पर कैच थमाया। पंत भी इसके बाद आमिर की गेंद को हवा में लहराकर बाबर को कैच दे बैठे जबकि अगली गेंद पर रविंद्र जडेजा (00) ने इमाद को कैच थमा दिया जिससे 15वें ओवर में भारत का स्कोर तीन विकेट पर 89 रन से सात विकेट पर 96 रन हो गया। भारत के रनों का शतक 16वें ओवर में पूरा हुआ। हार्दिक पंड्या (07) ने राउफ पर अपना पहला चौका लगाया लेकिन एक गेंद बाद बाउंड्री पर इफ्तिखार अहमद को कैच दे बैठे। जसप्रीत बुमराह (00) भी अगली गेंद पर इमाद के हाथों लपके गए। अर्शदीप सिंह (09) के रन आउट होने से भारत की पारी का अंत हुआ।

Category