शासकीय सेवकों एवं उनके परिजनों के इलाज के लिए इन 75 अस्पतालों को मान्यता

Government of Chhattisgarh, recognition of 75 hospitals for the treatment of government servants and their dependent families, Public Health and Family Welfare and Medical Education Minister T.S.  Singhdeo, Khabargali

मान्यता नवीनीकरण शुल्क प्राप्त होने के बाद सूची में जुड़ेंगे और भी अस्पताल, बढ़ेगी अस्पतालों की संख्या

रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ शासन ने शासकीय सेवकों और उनके आश्रित परिजनों के इलाज के लिए 75 अस्पतालों को मान्यता दी है। शासकीय कर्मियों के इलाज के लिए चालू वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए इन अस्पतालों को मान्यता मिली है। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा चिकित्सा शिक्षा मंत्री टी.एस. सिंहदेव के अनुमोदन के बाद चिकित्सा शिक्षा विभाग ने मान्यता प्राप्त अस्पतालों की सूची मंत्रालय से जारी की है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आज जारी सूची में और भी अस्पतालों के नाम जोड़े जाएंगे। मान्यता के लिए निर्धारित नवीनीकरण शुल्क प्राप्त नहीं होने के कारण बहुत से अस्पतालों के नाम पहली सूची में शामिल नहीं हो पाए हैं। संबंधित अस्पतालों द्वारा मान्यता के लिए शुल्क जमा किए जाने के बाद शासकीय कर्मियों और उनके परिजनों के इलाज के लिए अस्पतालों का दायरा और भी बढ़ेगा।

इन अस्पतालों को अभी मिली है मान्यता

 बी.एम. शाह हॉस्पिटल एंड मेडिकल रिसर्च सेंटर, शास्त्री नगर सुपेला, भिलाई. आर.एस. पॉलिक्लीनिक एंड डायग्नोस्टिक सेंटर, टाटीबंध, रायपुर. चांदरानी सरदारी लाल स्पेशियालिटी आई एंट ईएनटी हॉस्पिटल, शांति नगर, रायपुर. श्री कृष्णा नेत्रालय, लिंक रोड बिलासपुर. उपाध्याय अस्पताल, महोबा बाजार, रायपुर. विवेकानंद आई हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर रायपुर. एसआरएस हॉस्पिटल पचपेड़ी नाका, रायपुर. वी केयर सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल तेलीबांधा, रायपुर. कंवर नर्सिंग होम अनुपम नगर, रायपुर. नमन हॉस्पिटल शंकर नगर, रायपुर. सोनी मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल एंड मेटरनिटी होम बड़े उरला, अभनपुर, रायपुर. श्री नारायणा हॉस्पिटल देवेंद्र नगर, रायपुर. श्री मेडिशाइन हॉस्पिटल न्यू राजेंद्र नगर, रायपुर. गुप्ता हॉस्पिटल, मल्टीस्पेशलिटी रिसर्च एंड मेटरनिटी सेंटर रत्नाबांधा रोड, धमतरी श्री राम हॉस्पिटल बसंतपुर, राजनांदगांव आशीर्वाद लेजर फेको आई हॉस्पिटल नेहरू चौक, बिलासपुर. फरिश्ता नर्सिंग होम कटोरा तालाब, रायपुर. सार्वा ट्रामा हॉस्पिटल तात्यापारा, रायपुर. संजीवनी हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर बिलासपुर आरवी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज बिलासपुर. श्री शंकराचार्य इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज जुनवानी, भिलाई चंदादेवी तिवारी हॉस्पिटल बलौदाबाजार. स्वर्गीय कार्तिक राम साहू स्मृति सर्जिकल एंड एंडोस्कोपी रिसर्च सेंटर सरकंडा, बिलासपुर. यशवंत हॉस्पिटल तात्यापारा चौक, रायपुर. पेटल्स न्यू बोर्न एंड चिल्ड्रन हॉस्पिटल समता कॉलोनी, रायपुर. जुनेजा आई हॉस्पिटल सीएमडी चौक, बिलासपुर. श्री अनंत साई हॉस्पिटल तेलीबांधा, रायपुर. प्रथम मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल बिलासपुर. श्री कृष्णा हॉस्पिटल न्यू राजेंद्र नगर, रायपुर. कालड़ा बर्न एवं प्लास्टिक सर्जरी सेंटर पचपेड़ी नाका, रायपुर. देवी विमेन एंड चाइल्ड हॉस्पिटल रायपुर. श्री अरबिंदो नेत्रालय लालपुर, रायपुर. श्री मां शारदा आरोग्यधाम डीडी नगर, रायपुर. मित्तल भिलाई हॉस्पिटल स्मृति नगर, भिलाई. बीएसआर सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल (हाइटेक सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल) स्मृति नगर, भिलाई. स्टार चिल्ड्रन हॉस्पिटल बिलासपुर. सनशाइन मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल वसुंधरा नगर, भिलाई-3. किम्स सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल बिलासपुर. श्रेयांश मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल अवंति विहार, रायपुर. अपेक्स सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल एंड आईवीएफ सेंटर रायगढ़. जैन डेंटल हॉस्पिटल न्यू राजेंद्र नगर, रायपुर. सद्भावना हॉस्पिटल नवा रायपुर, अटल नगर. बिहान हॉस्पिटल विधान सभा रोड सड्डू, रायपुर. माता लक्ष्मी नर्सिंग होम एंड इन्वेस्टिगेशन सेंटर अनुपम नगर, रायपुर. नारायणा हृदयालय एमएमआई लालपुर, रायपुर. रायपुर स्टोन क्लिनिक कचहरी चौक, रायपुर, साईं बाबा आई हॉस्पिटल फाफाडीह, रायपुर. भवानी डायग्नोस्टिक सेंटर फाफाडीह चौक, रायपुर. सर्वोदय हॉस्पिटल एंड प्रसूति केंद्र मोवा, रायपुर. अपोलो हॉस्पिटल सीपत रोड, बिलासपुर. रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल रायपुर. तिवारी नर्सिंग होम सिविल लाइन, रायपुर. एएसजी आई हॉस्पिटल शक्ति नगर, रायपुर. जीवन ज्योति हॉस्पिटल दर्रीपारा, अंबिकापुर. महादेव सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल बिलासपुर. वी वाय हॉस्पिटल कमल विहार, रायपुर. स्पाइन एंड स्किन क्लिनिक शंकर नगर, रायपुर. श्री गणेश विनायक आई हॉस्पिटल जांजगीर-चांपा. श्री गणेश विनायक आई हॉस्पिटल लालपुर, रायपुर. श्री संकल्प हॉस्पिटल सरोना, रायपुर. श्री रेटीना केयर सुपर स्पेशलिटी आई हॉस्पिटल शंकर नगर, रायपुर. माखीजा हॉस्पिटल बिलासपुर. विनायक नेत्रालय लिंक रोड, बिलासपुर. धमतरी क्रिश्चियन हॉस्पिटल धमतरी. गावरी आईवीएफ सेंटर एंड नर्सिंग होम फाफाडीह, रायपुर. डॉ. आरएल हॉस्पिटल गौशाला रोड, रायगढ़ शुभकामना हॉस्पिटल मोवा, रायपुर. दानी आई हॉस्पिटल एमपी नगर, कोरबा. बाल गोपाल चिल्ड्रन हॉस्पिटल बैरन बाजार, रायपुर. ओम नेत्र केंद्र एंड लेजर विजन पंडरी, रायपुर. गायत्री हॉस्पिटल रोहिणीपुरम, रायपुर. आशादीप हॉस्पिटल न्यू राजेंद्र नगर, रायपुर. बाल्को मेडिकल सेंटर नवा रायपुर. मेडिट्रीना इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस रामदासपेठ, नागपुर. नीति क्लिनिक्स प्राइवेट लिमिटेड रामदासपेठ, नागपुर.

Category

Related Articles