सौम्या चौरसिया, रानू साहू 27 मई तक ईओडब्ल्यू की रिमांड पर

Saumya Chaurasia, Ranu Sahu on EOW remand till May 27, Chhattisgarh, Khabargali

रायपुर (khabargali) कोयला घोटाला केस में निलंबित आइएएस रानू साहू और एसएएस अफसर सौम्या चौरसिया को प्रोडक्शन वारंट पर रिमांड में लेने के लिए अतुल श्रीवास्तव की कोर्ट में पेश किया गया। ईओडब्ल्यू ने दोनों को रिमांड पर लेने अर्जी लगाई थी। ईओडब्ल्यू के प्रोडक्शन वारंट की तामील करने के लिए एडिशनल एसपी चंद्रेश ठाकुर को जवाबदेही मिली थी। जानकारी के अनुसार 15 दिन की रिमांड मांगी गई थी ,दोनों पक्षो को सुनने के बाद न्यायधीश ने 27 मई तक ईओडब्ल्यू की रिमांड पर दोनों को सौंप दिया है।

Category