सेरीखेड़ी में खालसा समुदाय, crpf पुलिस एवं लाल साहब समूह द्वारा आयोजित कैम्प में प्रवासी मजदूरों को मिल रही राहत

Lal sahab samuh, serikhedi, labour, corona, lockdown, khabargali

पैदल यात्रियों और प्रवासी मजदूरों के लिए राहत कैम्प का आयोजन .. पिछले 15 दिनों से अनवरत जारी 

Image removed.

रायपुर (khabargali) विभिन्न भाषाओं औऱ वर्गों की दूरियां मिट जाती हैं जब देश या दुनिया मे संकट आता है। ऐसा ही कुछ देखने को मिल रहा है राजधानी रायपुर की सेरीखेड़ी में जहां खालसा समुदाय औऱ crpf पुलिस एवं लाल साहब समूह के तत्वाधान में पैदल यात्रियों और प्रवासी मजदूरों के लिए राहत कैम्प का आयोजन किया जा रहा है जो पिछले 15 दिनों से अनवरत जारी है ।

यहां हर दिन लगभग 2 से 3 हजार यात्रियों को स्वल्पाहार ,भोजन,दवाइया उपलब्ध कराई जा रही हैं। इस नेक कार्य में क्षत्रिय लाल साहब समूह के प्रमुख रूप से संजीव सिंह परिहार,धर्मेंद्र सिंह सेंगर,अमित सिंह चंदेल , आशुतोष सिंह,अजय सिंह,अरविंद सिंह ठाकुर ,विनेश सिंह ,शैलेश सिंह एवं समर्थ सिंह आदि का सहयोग प्राप्त हो रहा है।

Image removed.Image removed.Image removed.