सीआरपीएफ जवानों से भरी ट्रक अनियंत्रित होकर पलटी, तीन जवान घायल...

Truck loaded with CRPF soldiers went out of control and overturned, three soldiers injured... Cg news big news latest news khabargli

जगदलपुर (khabargali) बास्तानार घाट में सीआरपीएफ जवानों से भरी एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गई। इस ट्रक में 20 जवान सवार थे, जो 74, 223, और 171 बटालियनों से थे। यह जवान दोरनापाल से बारसूर की ओर जा रहे थे। दुर्घटना के तुरंत बाद तीन जवानों को मामूली चोटें आईं, जिन्हें गीदम अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए भेजा गया। अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद सभी जवानों की स्थिति सामान्य बताई गई है।  

प्राथमिक उपचार के बाद सभी जवान सीआरपीएफ की दूसरी वाहन में बारसूर के लिए रवाना हो गए। घटना के दौरान किसी भी जवान को गंभीर चोट नहीं आई, जिससे सभी की स्थिति सामान्य बनी हुई है।

Category