सीआरपीएफ जवानों से भरी ट्रक अनियंत्रित होकर पलटी

जगदलपुर (khabargali) बास्तानार घाट में सीआरपीएफ जवानों से भरी एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गई। इस ट्रक में 20 जवान सवार थे, जो 74, 223, और 171 बटालियनों से थे। यह जवान दोरनापाल से बारसूर की ओर जा रहे थे। दुर्घटना के तुरंत बाद तीन जवानों को मामूली चोटें आईं, जिन्हें गीदम अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए भेजा गया। अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद सभी जवानों की स्थिति सामान्य बताई गई है।