शिक्षक प्रशिक्षु मिलन संपन्न

Balaghat, BTI, Two Year Residential Educational Training, Colorful Matching Program, Civic Center Bhilai, Khabargali

बालाघाट बीटीआई की 4 दशक बाद ताजा हुई यादें

शिक्षक का प्रेरणादाई उत्कर्ष, खेती से दस लाख प्रतिवर्ष

रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ के चार दशक पूर्व के बालाघाट बी टी आई में द्वि वर्षीय आवासीय शैक्षणिक प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिक्षुओं का रंगारंग मिलन कार्यक्रम सिविक सेंटर भिलाई में 7नवंबर 21 को संपन्न हुआ इस मिलन कार्यक्रम की शुरुवात डेढ़ दर्जन दिवंगत साथियों को श्रृद्धांजलि अर्पित करते हुए की गई समस्त गुरुओं का नमन स्मरण किया गया. तत्पश्चात पंडित भोमेश्वर दुबे कुशालपुर रायपुर, महंत हेमलाल सोनबोईर ने पुरानी यादों की काव्य गंगा में डुबकी लगवाने का काम किया बिलासपुर से पधारी सहायक शिक्षक से प्राचार्या पद पर वर्तमान में पदासीन श्रीमती मीरा राज , रिसाली भिलाई की श्रीमती रेणु उयके ने भी अपने अनुभव बांटे , प्राचार्य रामकुमार देवांगन, शत्रुघ्न गजेंद्र, पूरन लाल माली ने आध्यात्म और अध्ययन से जोड़ा, भिलाई इस्पात संयंत्र में पदस्थ हुए राधेश्याम सार्वा,कपिल ठाकुर ,रोमन लाल साहू ने अपनी प्रगति के राज खोले . वहीं कपिल ठाकुर ने जीरो खेती से आठ एकड़ खेती बनाने एवम् उन्नत खेती कर द्वारा प्रतिवर्ष दस लाख आय अर्जित की प्रेरणादाई बात बताई .

इसी कड़ी में डी एल टंडन के क्रांतिकारी विचार एवम राजेंद्र निषाद के मनुहार ने कार्यक्रम को रोचक बना दिया . उद्योग विभाग में फ्लाई किए सुशील शर्मा , पोस्टल विभाग के बामदेव कौशल , परमानंद देवांगन ,दान सिंह ठाकुर दल्ली राजहरा से आए खुमान ठाकुर ने भी दिल जीत लिया सहायक शिक्षक से ट्रेजरी विभाग फिर राज्य प्रशासनिक सेवा में एस डी एम,ज्वाइंट कलेक्टर पदस्थ रहे व वर्तमान में सचिव (छत्तीसगढ़ शासन )पद पर सुशोभित आई आर देहारी ने अपनी प्रगति संघर्ष यात्रा को साझा किया.

दूरदर्शन आकाशवाणी गायक शिव कुमार अंगारे ने छत्तीसगढ़ी गीत गाकर समा बांध दिया , प्राचार्य हरी सेवक मेश्राम ने अपनी प्रगति यात्रा के साथ ही अपने बच्चों के चिकित्सक बनने की कथा सुनाई. रमेश कौमार्य , प्रहलाद साहू एवम् गेडाम ने भी बी टी आई बालाघाट के द्विवर्षीय प्रशिक्षण काल को जीवन का अविस्मरणीय काल बताया .78--80 के इस गौरवशाली बैच ने उल्लेखनीय प्रगति की वहीं एक दर्जन से अधिक साथियों के बच्चे मेट्रो के साथ ही विदेशों में सेवारत हैं,कतिपय सेवाप्रदाता भी हैं.

कार्यक्रम में ग्राम घुरसेना से मुंबई निवासी हुए मुंबई से पधारे सहायक शिक्षक से सरकारी बैंक में सहायक महाप्रबंधक पद तक पहुंचे हृदय तिवारी ने सेवानिवृति के बाद भी विविध बैंकों से सस्ता लोन दिलाने बैंकों के चैनल पार्टनर बनने व मुंबई में सस्ती प्रापर्टी दिलाने अपना स्वयं का ऑफिस खोलने की बात बताते हुए छत्तीसगढ़ में पटवारी चयनित एवम प्रशिक्षित ज्येष्ठ पुत्र के रिलायंस मुंबई में जाब लगने तथा कनिष्ठ पुत्र Dr वैभव तिवारी के इंडिया टॉपर यू ट्यूब फेम डेंटल इंप्लॉन्ट विशेषज्ञ के रूप में खुद का थाणे और नवीमुंबई में एक दशक से लीडिंग क्लीनिक चलाने की जानकारी देते हुए परंपरागत तरीके से कार्यक्रम का संचालन किया वहीं कार्यक्रम संयोजक नारायण सिंह ठाकुर (भाटापारा) ने आई आर देहारी की प्रशासनिक क्षमता का लोहा मानते हुए उनके साथ 47 रुपए प्रति माह पर हेड दोनों टाइम खाने के लोवेस्ट बिल का रिकार्ड का स्मरण करते हुए सबका धन्यवाद किया सुस्वादु भोज के साथ पांच घंटे निरंतर चले इस उल्लासित जीवंत प्रथम मिलन कार्यक्रम की सफल मेजबानी स्थानीय दुर्ग और भिलाई के साथियों ने की।

आयोजन की तश्वीरें

Balaghat, BTI, Two Year Residential Educational Training, Colorful Matching Program, Civic Center Bhilai, KhabargaliBalaghat, BTI, Two Year Residential Educational Training, Colorful Matching Program, Civic Center Bhilai, KhabargaliBalaghat, BTI, Two Year Residential Educational Training, Colorful Matching Program, Civic Center Bhilai, KhabargaliBalaghat, BTI, Two Year Residential Educational Training, Colorful Matching Program, Civic Center Bhilai, KhabargaliBalaghat, BTI, Two Year Residential Educational Training, Colorful Matching Program, Civic Center Bhilai, KhabargaliBalaghat, BTI, Two Year Residential Educational Training, Colorful Matching Program, Civic Center Bhilai, KhabargaliBalaghat, BTI, Two Year Residential Educational Training, Colorful Matching Program, Civic Center Bhilai, KhabargaliBalaghat, BTI, Two Year Residential Educational Training, Colorful Matching Program, Civic Center Bhilai, KhabargaliBalaghat, BTI, Two Year Residential Educational Training, Colorful Matching Program, Civic Center Bhilai, KhabargaliBalaghat, BTI, Two Year Residential Educational Training, Colorful Matching Program, Civic Center Bhilai, Khabargali