सिनेमाघर,थियेटर,मल्टीप्लेक्स को अब पूरी तरह मिली छूट

Theatres, Theatres, Multiplexes, Discounts, Corona, Khabargali,

रायपुर (khabargali) कोरोनाकाल में लंबे अरसे बाद सिनेमाघर,थियेटर,मल्टीप्लेक्स को पूरी क्षमता के साथ संचालन की छूट मिल गई है। मतलब अब दर्शकों की पूरी तरह से वापसी यहां होगी। हां इतना जरूर है कि स्टाफ सहित आने वाले हर दर्शक वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट अवश्य रखना होगा। एयर कंडीशनिंग हाल में 24 से 30 डिग्री सेल्सियस तक तापमान सेट रखना होगा। यदि कोई सर्दी खांसी बुखार संक्रमित दिखता है तो उसका प्रवेश रोका जाये। मास्क व फिजिकल डिस्टेंश बनाकर रखना होगा। कोविड के अन्य नियम प्रभावशील होंगे। जिला प्रशासन ने आज इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।

Category

Related Articles