सिर्फ गोल्डन ट्रॉफी ही नहीं, जानिए ऑस्कर जीतने वाले को क्या-क्या मिलता है?

Golden Trophy, Oscar, Los Angeles, Prime Category, Prize Money, Goody Bag, Dollar, Luxury Lifestyle Items, Luxury Vacation, Queensland and Italian Lighthouse of Australia,khabargali

यह भी जानिए कि कैसे बनती है गोल्डन ट्रॉफ़ी

लॉस एंजल्स ( khabargali ) ऑस्कर्स की प्राइम कैटेगरी में नॉमिनेशन पाने वालों को गिफ्ट बैग दिया जाता है. यह सामान्य बैग नहीं होता. इसकी कीमत इतनी है कि सुनकर सिर चकरा सकता है. चौंकाने वाली बात यह भी है कि इस बैग के लिए ऑस्कर्स के आयोजक एक रुपए भी खर्च नहीं करते.

सोने की होती है ऑस्कर ट्रॉफी?

Golden Trophy, Oscar, Los Angeles, Prime Category, Prize Money, Goody Bag, Dollar, Luxury Lifestyle Items, Luxury Vacation, Queensland and Italian Lighthouse of Australia,khabargali

जैसी परंपरा रही है ऑस्कर को ठोस कांस्य में ढाला जाता था और फिर उस पर 24-कैरेट सोने की कोटिंग की जाती है. साइंस ने तरक्की की और इसको बनाने की प्रक्रिया भी बदल गई. न्यूयॉर्क स्थित फाइन आर्ट फाउंड्री, पोलिच टैलिक्स को 2016 से ऑस्कर के प्रोडक्शन के लिए कॉन्ट्रैक्ट दिया गया. एक डिजिटल ऑस्कर ट्रॉफी को 3डी-प्रिंटर का उपयोग करके बनाया जाता है, फिर मोम में आकृति डाली जाती है. एक बार ठंडा होने के बाद, हर एक मोम की प्रतिमा पर सिरेमिक शेल लपेटी जाती है. उस प्रक्रिया के दौरान, मोम को पिघला कर बाहर कर दिया जाता है और ऑस्कर की ट्रॉफी को आकार मिल जाता है. इसके इसमें पिघले हुए कांसे को डाला जाता है. ठंडा किया जाता है, सैंड किया जाता है और पॉलिश किया जाता है. इसके बाद सभी अवार्ड्स को ब्रुकलिन ले जाया जाता है. जहां विशेषज्ञ एपनर टेक्नोलॉजी इंक द्वारा प्रत्येक ट्रॉफी पर 24-कैरेट सोने से इलेक्ट्रोप्लेट करते हैं. यानी ट्रॉफी पर सोने की परत चढ़ाई जाती है. ऑस्कर अवार्ड का साइज़ 13.5 इंच लंबा होता है. एक अवार्ड को तैयार करने में लगभग तीन महीने लगते हैं.

कितने में बनता है एक ऑस्कर अवॉर्ड?

 एक ऑस्कर अवार्ड को बनाने में 400 डॉलर यानी करीब 3 लाख 28 हजार से ज्यादा रुपये लगते हैं. लेकिन अगर इसे कोई बेचने जाएगा तो उसकी कीमत सिर्फ एक डॉलर होगी. यानी सिर्फ 82 रूपये.

जानिए ऑस्कर जीतने पर क्या मिलता है इनाम

Golden Trophy, Oscar, Los Angeles, Prime Category, Prize Money, Goody Bag, Dollar, Luxury Lifestyle Items, Luxury Vacation, Queensland and Italian Lighthouse of Australia,khabargali

इसी बीच ये चर्चा भी इस दौरान काफी तेज रहती है कि ऑस्कर जीतने वाले विनर को प्राइज मनी के तौर पर इनाम में क्या-क्या मिलता है. एकेडमी अवॉर्ड को जीतने वाले विजेता को प्राइज मनी के आधार पर कोई धनराशि नहीं मिलती है. ऑस्कर विनर को गोल्ड की चमचमाती हुई अवॉर्ड स्टैच्यू ट्रॉफी मिलती है. हालांकि ऑस्कर जीतने वाले फिल्म कलाकार या निर्देशक को इसका फायदा पूरा मिलता है कि क्योंकि इंडस्ट्री और अन्य मालमों में उनकी ब्रांड वैल्यू काफी बढ़ा जाती है. इसके अलावा ऑस्कर विनर और प्रत्यासियों को एक गुडी बैग गिफ्ट किया जाता है. जिसमें हजारों डॉलर होते हैं.। हर साल ऑस्कर्स में नॉमिनेशन पाने वाले कैंडिडेट्स को गिफ्ट बैग दिया जाता है.

Golden Trophy, Oscar, Los Angeles, Prime Category, Prize Money, Goody Bag, Dollar, Luxury Lifestyle Items, Luxury Vacation, Queensland and Italian Lighthouse of Australia,khabargali

इसकी शुरुआत 2002 से हुई थी. इस गिफ्ट बैग में 60 तरह के आइटम्स होते हैं. इसमें ब्यूटी प्रोडक्ट्स, लग्जरी लाइफस्टाइल आइटम्स और लग्जरी वैकेशन का पास मिलता है. लग्जरी वैकेशन पास के जरिए ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड और इटेलियन लाइट हाउस में 8 लोगों को रहने का मौका मिलता है. इसके अलावा इसे पाने वाले कैंडिडेट्स को अपने घर के इंटीरियर को बदलने का मौका भी मिलता है. इसके लिए वो गिफ्ट के तौर पर 25 हजार डॉलर तक की राशि का इस्तेमाल इस साल दिए जाने वाले गिफ्ट बैग की कीमत 1 करोड़ रुपए से अधिक बताई गई है. इस गिफ्ट बैग में 50 फीसदी तक प्रोडक्ट्स ऐसी कंपनी के होते हैं जिनकी मालिक या तो महिलाएं होती हैं या फिर अल्पसंख्यक समुदाय से जुड़ी होती हैं. इसके अलावा इसमें दिग्गज कंपनी Miage के स्किनकेयर प्रोडक्ट, पेटा की तरफ से ट्रैवल पिलो समेत कई चीजें होती हैं. इसके अलावा फूड कंपनी क्लिफ थिन्स की तरफ से गिफ्टस और जापानी कंपनी की ओर से जैपेनीज मिल्क ब्रेड भी दी जाती है. इसके साथ ही इसमें कई तरह के ऑफर्स, किताबें, स्कार्फ और इत्र शामिल होते हैं. इसके अलावा ऑस्कर वीक में इसे पाने वाले लोगों लॉस एंजिलिस के लक्स बुलेवार्ड होटल में गिफ्टिंग सूट में आमंत्रित किया गया है. यहां पर दुनिया के कई दिग्गज ब्रैंड इनका स्वागत करेंगे और अपने प्रोडक्ट्स गिफ्ट्स करेंगे.

किसे मिलता है यह बैग?

ऑस्कर गिफ्ट बैग प्रोग्राम को होस्ट करने वाले और प्रीमियम कैटेगरी में नॉमिनेशन पाने वाले कैंडिडेट्स को मिलता है. प्रीमियम कैटेगरी में बेस्ट डायरेक्टर, एक्ट्रेस, एक्टर, सपोर्टिंग एक्टर और सपोर्टिंग एक्ट्रेस को शामिल किया जाता है. हालांकि, इसे पाने वाले कैंडिडेट्स के पास यह अधिकार होता है कि वो इसे लेने से इंकार कर सकता है. पिछले साल एक्टर डेंजन वाशिंगटन ने इसे लेने से इंकार कर दिया था, वहीं, एक्टर जेके सिमॉन्स ने इसे चैरेटी के लिए डोनेट कर दिया था. 2006 में जॉर्ज क्लूनी ने भी ऐसा ही किया था. इस बैग को पाने वाले कैंडिडेट्स को किसी तरह का कोई टैक्स नहीं चुकाना पड़ता.