स्कूल में रील्स बनाना पड़ा महंगा, प्रधान पाठिका निलंबित

स्कूल में रील्स बनाना पड़ा महंगा, प्रधान पाठिका निलंबित खबरगली  Making reels in school proved costly, head teacher suspendedcg news hindii news cg big news latest news khabagali

बेमेतरा (khabargali) भनसूली स्कूल में पढ़ाई के दौरान रील्स बनाने के मामले में प्रधान पाठिका कुमारी वर्मा को निलंबित कर दिया गया है। संभागीय संयुक्त संचालक ने मंगलवार को निलंबन आदेश जारी किया। बता दें कि छात्राओं ने रील्स बनाने की शिकायत कलेक्टर से की थी। इसके साथ ही साक्ष्य भी प्रस्तुत किए थे। कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को जांच के आदेश दिए थे। 

इसके बाद खंड शिक्षा अधिकारी अरुण खरे ने जांच में छात्राओं की शिकायत सही पाई। छात्राओं के अनुसार रील्स बनाने व रील्स नहीं बनने पर टीसी देने और अमर्यादित शब्दों का प्रयोग कर पीटने की धमकी देने के संबंध में छात्राओं ने कलेक्टर को अवगत कराया था। जांच में आरोप सही पाए गए। 

Category