head teacher suspendedcg news hindii news cg big news latest news khabagali

बेमेतरा (khabargali) भनसूली स्कूल में पढ़ाई के दौरान रील्स बनाने के मामले में प्रधान पाठिका कुमारी वर्मा को निलंबित कर दिया गया है। संभागीय संयुक्त संचालक ने मंगलवार को निलंबन आदेश जारी किया। बता दें कि छात्राओं ने रील्स बनाने की शिकायत कलेक्टर से की थी। इसके साथ ही साक्ष्य भी प्रस्तुत किए थे। कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को जांच के आदेश दिए थे।