स्कूली छात्रा ने जीभ काटकर शिवलिंग पर चढ़ाया, मंदिर के अंदर खुद को किया बंद

स्कूली छात्रा ने जीभ काटकर भोले बाबा को चढ़ाया, मंदिर के अंदर खुद को किया बंद खबरगली School girl cut her tongue and offered it to Bhole Baba, locked herself inside the temple cg news hindi news cg big news latest news chhattisgarh news khabargali

जांजगीर (khabargali) जिले के ग्राम देवरघटा के अचरीपाली में अंधविश्वास का मामला सामने आया है। जिसमें एक 16 वर्ष की 11 वी की छात्रा आरुषि चौहान ने अपनी जीभ को काट कर भोले बाबा को समर्पित किया है। मंदिर परिसर में खून फैला हुआ है, छात्रा खुद को मंदिर के अंदर बंद कर साधना में बैठ गई है। वहीं पुलिस वालों को गांव के लोगो ने मंदिर के अंदर जाने नहीं दिया है। मामला डभरा थाना क्षेत्र का है ।

मिलीं जानकारी अनुसार, आज सोमवार की सुबह 7 बजे वह घर के पास तालाब के किनारे बने भोले बाबा के मंदिर में अपनी जीभ को काट कर समर्पित कर दी। छात्रा ने एक पेज में नोट भी लिखा है कि “काकरों आवाज नहीं आना चाहिए, गाड़ी या आदमी काकरो नहीं” और दूसरे पेज में लिखा कि ” अगर मैं उठ जहा तो सब के मर्डर हो जाहि, चाहे मोर पापा या मम्मी या कोई अधिकारी समझ में नहीं आ रहा है आप सभी का”” वही मंदिर के अंदर ही दरवाजे को बंद कर भक्ति साधना में लीन हो गई है 2 दिनों तक दरवाजा बंद लीन हो गई है।

घटना की जानकारी पुलिस अधिकारियों को मिलने पर टीम के साथ प्रशानिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हुए थे। मगर उन्हें मंदिर के अंदर जाने नहीं दिया गया वही गांव के लोगो ने मंदिर के चारों तरफ को घेर लिया। छात्रा के माता पिता को पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के द्वारा समझाया गया अस्पताल लेजाने की बात को माता पिता ने साफ इनकार कर दिया है। वही।108 एम्बुलेंस के साथ डॉक्टरों की टीम मौके पर मौजूद है।

एसडीओपी सुमित गुप्ता ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम और SDM तहसीलदार भी मौके पर पहुंचे हुए हैं। सभी ने समझाने की कोशिश की है मगर माता पिता का कहना है कि मान्यता है और बच्ची स्वस्थ है कुछ नहीं हुआ है उसे कही लेजाने नहीं दी गई है,पंचनामा तैयार किया गया है।

Category