‘संविधान सदन’ हुआ संसद के पुराने भवन का

New Parliament building, old Parliament building will be called Constitution House, Lok Sabha Speaker Om Birla, Prime Minister Narendra Modi, Khabargali

प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सांसद नए संसद भवन पहुंचे ..पेश किया गया महिला आरक्षण बिल

New Parliament building, old Parliament building will be called Constitution House, Lok Sabha Speaker Om Birla, Prime Minister Narendra Modi, Khabargali

नई दिल्ली (khabargali) लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मंगलवार को कहा कि पुराने संसद भवन को अब ‘संविधान सदन’ के नाम से जाना जाएगा। इससे पहले पुराने संसद भवन के केंद्रीय कक्ष में एक समारोह को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सुझाव दिया था कि पुराने संसद भवन का नाम ‘संविधान सदन’ रखा जाना चाहिए।

पीएम मोदी ने कहा, जब हम इसे संविधान सदन पुकारेंगे तो यह उन महापुरुषों की भी याद दिलाएगी, जो कभी संविधान सभा में बैठा करते थे। पीएम मोदी ने कहा कि भावी पीढ़ी को यह तोहफा देने का अवसर हमें नहीं जाने देना चाहिए। बता दें संसद के विशेष सत्र का आज दूसरा दिन था।

New Parliament building, old Parliament building will be called Constitution House, Lok Sabha Speaker Om Birla, Prime Minister Narendra Modi, Khabargali

19 सिंतबर को पुरानी संसद के विदाई समारोह के बाद तमाम नेता नई संसद में पीएम मोदी के साथ दाखिल हुए। इस दौरान सांसदों ने सेल्फी लेकर अपनी खुशी का इजहार किया। नई संसद में प्रवेश के कुछ देर बाद यहीं से विशेष सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही शुरू हुई। जिसमें महिला आरक्षण बिल को देश के कानून मंत्री ने पेश किया।

New Parliament building, old Parliament building will be called Constitution House, Lok Sabha Speaker Om Birla, Prime Minister Narendra Modi, Khabargali

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में, कई सांसद मंगलवार को पुरानी इमारत से पैदल चलकर नए संसद भवन पहुंचे। इसके कुछ देर बाद संसद के नये भवन में लोकसभा की कार्यवाही शुरू हुई। प्रधानमंत्री मोदी के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा प्रमुख जे पी नड्डा थे। उनके पीछे राजग सांसद ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ जैसे नारे लगाते हुए चल रहे थे। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी अलग से, पैदल चलकर नए संसद भवन पहुंचे। बाद में, विपक्षी दलों के कई सांसदों को भी नए संसद परिसर की ओर पैदल जाते देखा गया। आज से ही नए संसद भवन में कार्यवाही भी शुरू हो गई है। आज ही लोकसभा में महिला आरक्षण विधेयक पेश किया गया।

New Parliament building, old Parliament building will be called Constitution House, Lok Sabha Speaker Om Birla, Prime Minister Narendra Modi, Khabargali