शराब दुकान से 78 लाख की लूट, आरोपियों पर रखा गया 30 हज़ार का इनाम

शराब दुकान से 78 लाख की लूट, आरोपियों पर रखा गया 30 हज़ार का इनाम खबरगली 78 lakhs looted from a liquor shop, reward of 30 thousand announced on the accused latest news hindi news cg big news khabargali

 ​​​​​जांजगीर-चांपा (khabargali) छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा के खोखरा क्षेत्र में शराब दुकान के पास 78 लाख रुपए की लूट के दो महीने बाद भी बदमाश पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। लगभग 60 दिन बीत चुके हैं, लेकिन आरोपियों का अभी तक कोई सुराग नहीं मिल सका है। 

पुलिस ने आरोपियों पर 30 हजार रुपए के इनाम की घोषणा किया है। यह मामला खोखरा क्षेत्र का है। जहां 14 जनवरी 2005 को शराब दुकानों से कैश कलेक्शन कर रही टीम शाम पांच बजे खोखरा शराब दुकान पहुंची। इस टीम में मेन कलेक्शन एजेंट धीरज सिंह के साथ ड्राइवर अमन सिंह और एक सिक्योरिटी गार्ड शैलेंद्र सिंह शामिल थे।

जैसे ही धीरज सिंह और ड्राइवर अमन सिंह कैश लेने खोखरा शराब दुकान पहुंचे। वहीं गार्ड शैलेंद्र सिंह गाड़ी के बाहर खड़ा था। इसी दौरान दो युवक वहां पहुंचे और गार्ड से गाड़ी खोलने के लिए कहा। इसी दौरान अमन वहां वापस आ गया तो देखा कि दो युवक गार्ड शैलेंद्र से बहस कर रहे थे। वहां गार्ड ने गाड़ी खोलने से मनाकर किया तो बदमाशों ने गार्ड के पैर में देसी कट्टे से फायर कर दिया। इसके बाद दोनों बदमाश गाड़ी के अंदर रखे पेटी से कैश निकालकर बैग में भर लिया और मोटरसाइकिल से फरार हो गए।

दो बदमाशों ने गार्ड पर फायरिंग कर 78 लाख रुपए की लूट की। यह राशि शराब दुकानों की दैनिक बिक्री का कलेक्शन था। वारदात के लगभग 60 दिन बीत जाने के बाद भी आरोपियों का कोई सुराग नहीं मिला। आईजी बिलासपुर रेंज डॉ. संजीव शुक्ला ने कहा, 30 हजार रुपए के इनाम की घोषणा की है। 

इससे पहले जांजगीर-चांपा के पुलिस अधीक्षक ने भी 5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। पुलिस ने विशेष टीम का गठन किया है। टीम तकनीकी जांच और संदिग्धों से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जानकारी देने वालों की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।

Category