सुकमा में 20 लाख के ईनामी 4 हार्डकोर नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण , कई बड़ी वारदात में थे शामिल...

Four hardcore Naxalites with a reward of Rs 20 lakh surrendered in Sukma, they were involved in many major incidents... Latest news Hindi news khabargali

सुकमा(khabargali) नक्सल विरोधी अभियान के तहत बड़ी सफलता मिली हैं। दरअसल सुकमा में 20 लाख के ईनामी 4 हार्डकोर नक्सलियों ने आतंक का साथ छोड़ने का निर्णय लिया हैं। सभी नक्सलियों ने एसपी किरण चव्हाण के समक्ष आत्मसमर्पण किया है। ये सभी कई बड़ी वारदातों में शामिल रह चुके हैं।

सरेंडर किए गए नक्सलियों में, नक्सल संगठन में कंपनी नंबर 10 में डिप्टी कमांडर पद पर कैलाश उर्फ कवासी देवा पर 8 लाख का ईनाम था, वही 5- 5 लाख के दो नक्सली व एक दो लाख के ईनामी नक्सली शामिल है।

ये सभी माओवादी जिले में गठित कई बड़े वारदातों में शामिल रहे हैं, सरेंडर करने वाले नक्सलियों मे महाराष्ट्र गडचिरौली मे डिप्टी कमांडर भी शामिल हैं।

Category