SBI और WhatsApp में हुआ सेवा का करार

state bank of india, sbi, whatsapp, agreement, facilitation, khabargali

आज से इन काम के लिए नही जाना होगा बैंक

नई दिल्ली (khabargali) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानी SBI के ग्राहकों के लिए यह काम की खबर है। अब आपको बैंक में लंबी लाइन नहीं लगानी होगी। दरअसल SBI यूजर्स का सारा काम इंस्टैंट मेसेजिंग ऐप WhatsApp से हो जाएगा। दरअसल SBI की तरफ से WhatsApp के साथ साझेदारी में एक नई सर्विस पेश की गई हैजो एसबीआई यूजर्स को घर बैठे सारी बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध कराएगा।

यह मिलेगी सुविधा

SBI यूजर्स WhatsApp से अपना बैंक अकाउंट चेक कर पाएंगे कि आखिर उनके अकाउंट में कितने पैसे है? इसके अलावा SBI यूजर्स पिछले 5 लेनदेन का मिनी स्टेटमेंट हासिल कर पाएंगे। यह सर्विस SBI के सिनियर सिटिजन ग्राहकों के लिए फायदेमंद साबित होगी।

यह अपनाएं प्रक्रिया

WhatsApp से अपने बैंक अकाउंट करें लिंक

SBI यूजर्स को सिंपल एक मेसेज WARGE AC / No अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से +917208933148 नंबर पर भेजना होगा।

इसके बाद आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक कंफर्मेशन मेसेज मिलेगा।

ऐसे करें बैंक अकाउंट लिंक

बैंक अकाउंट को WhatsApp पर साइनअप करने के बाद आपको +919022690226 नंबर पर Hi या फिर Hello लिखकर भेजना होगा।

इसके बाद आपसे पूछा जाएगा कि आपको कौन सी सर्विस सेलेक्ट करनी है।

 यूजर्स अपने हिसाब से अकाउंट बैलेंसमिनी स्टेटमेंट का ऑप्शन मिलेगा। साथ ही WhatsApp बैंकिंग सर्विस को डीरजिस्टर्ड का ऑप्शन मिलेगा।

इसके बाद यूजर्स अपनी बैंक अकाउंट डिटेल चेक कर पाएंगे। साथ ही पिछले 5 लेनदेन के बारे में जानकारी हासिल कर पाएंगे।

यूजर्स जब चाहेंगे, तो अपनी WhatsApp सर्विस को बंद कर पाएंगे।