
नई दिल्ली (khabargali) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को वीडियो कान्फ्रेंसिग के जरिये तीन नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। इनमें मेरठ सिटी-लखनऊ, मदुरै-बेंगलुरु और चेन्नई एग्मोर-नागरकोइल वंदे भारत एक्सप्रेस शामिल हैं। मेरठ सिटी-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस, मेरठ को लखनऊ से जोड़ने वाली पहली वंदे भारत एक्सप्रेस है। इससे मेरठ क्षेत्र के उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा।
रेल मंत्रालय ने कहा, स्वदेश में तैयार वंदे भारत ट्रेन विश्व स्तरीय सुविधाओं और उन्नत सुरक्षा सुविधाओं से लैस है, जिसमें कवच प्रौद्योगिकी, दिव्यांगजन अनुकूल शौचालय शामिल हैं।
Category
- Log in to post comments