तीसरे दिन भी पकड़ में नहीं आया तेंदुआ, अब 700 सुरक्षा जवानों को किया अलर्ट

तीसरे दिन भी पकड़ में नहीं आया तेंदुआ, अब 700 सुरक्षा जवानों को किया अलर्ट खबरगली Leopard not caught even on third day, now 700 security personnel alerted  cg news cg big news cg hindi news cg latest news khabargali

भिलाई (khabargali) भिलाई स्टील प्लाट में घुसा तेंदुआ तीन दिन बाद भी पकड़ से बाहर है। प्लांट परिसर में तेंदुआ की पुष्टि के बाद से प्रबंधन अलर्ट है और कर्मचारियों के लिए भी अलर्ट जारी किया है। पिंजरा रखकर उसे पकड़ने की कोशिश की जा रही है, पर तेंदुआं पिंजरे की तरफ नहीं आ रहा है।

प्लांट के बॉर एण्ड रॉड मिल (बीआरएम) क्षेत्र में मैत्रीबाग और वन विभाग ने संयुक्त रूप से नए ऑटो केज लगा दिया है। जिससे तेंदुआ को पिंजरे में फंसाया जा सके। इसके अलावा वन विभाग और मैत्रीबाग की टीम तीनों शिफ्ट में प्लांट के भीतर तेंदुआ की तलाश में जुटी हुई है। तेंदुआ अलग-अलग हिस्से में मूवमेंट कर रहा है। जिससे कर्मचारियों में खौफ है। वे एकांत क्षेत्र में अकेले जाने से एक दूसरे को मना कर रहे हैं।

शिफ्ट में 5 से अधिक कर्मचारी की ड्यूटी

प्लांट के भीतर मैत्रीबाग और वनविभाग की संयुक्त टीम में 5 से अधिक कर्मियों की ड्यूटी लगाई है। इसके अलावा सीआईएसएफ की टीम प्लांट के भीतर नजर रख रही है। नए ऑटो केज को लगाने से पहले मैत्रीबाग से लाकर पुराने केज को भी लगाकर रखा गया है। इस तरह से प्लांट के भीतर अब अलग-अलग जगहों में पिंजरे भी लगा दिए गए हैं। तेंदुआ को ललचाने के लिए दोनों ही केज में हर दिन मटन रखा जा रहा है, ताकि खाने के लिए आकर पिंजरे में आ जाए।

तेंदुआ के खौफ से चोर भी नहीं आ रहे भीतर

भिलाई स्टील प्लांट में जब से तेंदुआ की खबर मिली है, तब से चोरों ने रात में रेल पटरी और बाऊंड्रीवाल पार कर प्लांट के भीतर आना बंद कर दिया है। इस वजह से कॉपर चोरी होने की शिकायत भी इस बीच नहीं मिल रही है। रात में सीआईएसएफ की टीम को कोई संदिग्ध व्यक्ति भी नहीं मिल रहा है। इससे साफ है कि तेंदुआ के प्लांट परिसर में होने की खबर से चोर भी सहमे हुए हैं। पुरैना क्षेत्र से पटरी होते हुए रात में कोयला पार करने भी लोग आते हैं। वह भी डर की वजह से यहां नहीं आ रहे हैं।

कर्मियों के लिए जारी गई आवश्यक सूचना

सोशल मीडिया में बीएसपी के ठेका श्रमिक भी एक दूसरे को अलर्ट कर रहे हैं। ठेका श्रमिकों ने सोशल मीडिया में अलर्ट करते हुए लिखा है कि सेकंड शिफ्ट में भिलाई-3 पुरैना गेट से घर जाने वाले और प्लांट आने वाले श्रमिक, रात 10 बजे के बाद प्लांट से निकलें तो बीएसपी के मेनगेट या खुर्सीपार गेट से होते हुए घर जाएं। एसएमएस-3 के पीछे वाले रास्ते, एलडी गैस होल्डर वाले सड़क का प्रयोग न करें। इन रास्तों से अकेला आना जाना न करें। एसएमएस-3 क्षेत्र में तेंदुआ नजर आया है। बीएसपी के स्टील मेल्टिंग शॉप-3 (एसएमएस-3) के करीब फिर एक बार तेंदुआ नजर आया है। यहां की रात की तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

प्लाट में लगे 650 सीसीटीवी कैमरे किसी में नजर नहीं आया तेंदुआ

भिलाई स्टील प्लांट में 130 सीसीटीवी कैमरे प्रमुख गेट में लगाए गए हैं। इसके अलावा प्लांट की दीवार, प्रमुख विभागों और जिन स्थानों पर कीमती सामान हैं, उन जगहों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। ऐसे स्थानों पर कर्मियों का आना जाना लगा रहता है। बीएसपी परिसर में जंगल झाड़ियां बहुत बड़े क्षेत्र में है, वहां रेलवे पटरी बिछा हुआ है। ऐसे स्थानों पर तेंदुआ के छुपने की आशंका है। सीआईएसएफ के 700 जवानों को भी अलर्ट रहने कहा गया है।
 

Category