now 700 security personnel alerted cg news cg big news cg hindi news cg latest news khabargali

भिलाई (khabargali) भिलाई स्टील प्लाट में घुसा तेंदुआ तीन दिन बाद भी पकड़ से बाहर है। प्लांट परिसर में तेंदुआ की पुष्टि के बाद से प्रबंधन अलर्ट है और कर्मचारियों के लिए भी अलर्ट जारी किया है। पिंजरा रखकर उसे पकड़ने की कोशिश की जा रही है, पर तेंदुआं पिंजरे की तरफ नहीं आ रहा है।