
रायपुर (खबरगली) छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण मंडल के पूर्व सदस्य अधिवक्ता मनोज सिंह ठाकुर ने बताया की नवरात्रि त्यौहार का सीजन है जनता माता दर्शन करने घर से बाहर निकल रही तथा गरबा का धूम है परंतु छत्तीसगढ़ शासन और पुलिस प्रशासन रोड चौराहों की ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर गंभीर नहीं है ।वहीं ई रिक्शा वालों को सही ट्रेनिंग नहीं होने के कारण से भी यातायात बाधित होता है ।रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत लाखे नगर से टिल्लू चौक सदर बाजार, रिंग रोड चौराहो में रायपुरा चौक,कुशालपुर चौक और भठागांव चौक जैसे मुख्य मार्गों पर रोजाना बेतरतीब जाम लगी रहती है, जिससे आम जनता परेशान है ।मनोज सिंह ठाकुर ने छत्तीसगढ़ शासन और पुलिस प्रशासन से रोड़ों पर आवाजाही सही करने तथा चौक चौराहों पर लग रही जाम से मुक्ति दिलाने, ठोस कदम उठाने की मांग की है।
- Log in to post comments