रायपुर (खबरगली) अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप क्या जीते सराफा कारोबारी बता रहे हैं सोने व चांदी के भाव में गिरावट आ गई। ये मान लिया जाए कि वैश्विक बाजार के आधार पर घट बढ़ होते रहती है लेकिन आज भाव गिरने की वजह बता रहे हैं कि ट्रंप के जीतने के बाद बड़े फंड हाउस ने सोने व चांदी के ऊपरी स्तर पर कुछ मुनाफावसूली की जिसके कारण रूझान नीचे दिखाई दिया और आज शाम बंद होते भाव तक सोने में 2000 व चांदी में 4000 रुपए की गिरावट आ गई। जिससे सोना 79300 व चांदी 93000 के भाव रहे। 22 कैरेट 72950 रुपए व 20 कैरेट के भाव66600 रुपए रहे। चलो आगे और गिरावट आ जाए तो ग्राहकों का भला होगा। इसके लिए ट्रंप को बधाई तो बनती है।
- Log in to post comments