उर्दू अकादमी के चेयरमेन ने लखनपुर में उर्दू की ज़बूहाली पर की चर्चा

Idris Gandhi, chairman of the Urdu Academy, discussed the importance of Urdu in Lakhanpur, Chhattisgarh

लखनपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ उर्दू अकादमी अपने अगराज़ो मकासिद के तहत उर्दू तालीम और अदब के फरोग़ के लिए पूरी तरह सर गर्म है। इस सिलसिले में छ.ग. उर्दू अकादमी के सदर इदरीस गांधी गुज़िश्ता कल लखनपुर शहर पहुंचे और उर्दू की बक़ा व तहुफ्फुज़ के लिऐ अकादमी के मेम्बरों से गुफ्तगू की।

इस दौरान जनाब गांधी ने कहा कि वजीरे आला भूपेष बघेल के मंशा के मुताबीक सूबे छ.ग. में दीगर जबानों की तरह उर्दू जबान को भी अहमीसत व फरोग दी जाएगी ताकि रियासत के इम्तिहान देने वालो को कई जबानों का ईल्म हो सके। इस के लिए एक्शन पलान तैयार किया जाएगा।उर्दू अकादमी अपने मकासिद की तकमील के लिए पूरे खुलूस के साथ काम करेगी। दीगर रियासतों की तरह सूबए छ.ग. में भी बेहतर तालीम और इम्तिहानात के लिए उर्दू अकादमी के जानिब से लखनपुर में लाईब्रेरी शुरू की गई है जिसका मकसद मुआशारे के लोग लाईब्रेरी में पढ़कर अपना मुस्तकबिल संवारना है और सरगुजा जिला का नाम रौशन करना है। वहां के लोगो ने चेयरमेन जी से मुतालबा किया कि लाईब्रेरी के लिए अलैहदा इमारत का इंतिजाम किया जाए ताकि लाईब्रेरी को बेहतर किया जा सके।

Category