विकास कार्यों में तेजी लाना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता: मंत्री गुरु रूद्रकुमार

Public Health Engineering and Village Industries Minister Guru Rudrakuma, Village Ravelidih of Durg district, Sahu Samaj and Devangan Samaj Community Building, Khabargali

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री ने विभिन्न कार्यों का किया लोकार्पण और भूमिपूजन

रायपुर (khabargali) लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गुरु रुद्रकुमार ने आज दुर्ग जिले के ग्राम रवेलीडीह में 46 लाख 50 हजार रूपए की लागत के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। उन्होंने साहू समाज और देवांगन समाज सामुदायिक भवन सहित अनेक विकास कार्यों की सौगात ग्रामीणों को दी। मंत्री गुरु रूद्रकुमार ने कहा कि विकास कार्यों में तेजी लाना हमारी सर्वाेच्च प्राथमिकता है। सामुदायिक भवन बनने से लोगों को काफी सुविधा होगी। क्षेत्रवासियों की मांग के अनुरूप विकास कार्यों के जो भी प्रस्ताव मिल रहे हैं। उन्हें प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण किया जा रहा है। लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की दिशा में बड़ा काम हो रहा है। ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में भी बड़ा काम हो रहा है। मंत्री गुरु रूद्रकुमार ने कहा कि नरवा, गरुवा, घुरूवा, बाड़ी योजना के माध्यम से ग्रामीण विकास की ठोस पहल हुई है और इससे किसानों की आय बढ़ाने की दिशा में विशेष रूप से बल मिला है। इस अवसर पर मंत्री गुरू रूद्रकुमार ने ग्रामवासियों की मांग पर मिनीमाता व्यावसायिक परिसर, डबरी तालाब में निर्मला घाट, मुस्लिम कब्रिस्तान में शेड निर्माण की घोषणा भी की। कार्यक्रम के दौरान दुर्ग जिला पंचायत की सभापति श्रीमती पुष्पा भुनेश्वर यादव, रवेलीडीह की सरपंच श्रीमती सुनिता दुबे, पूर्व सरपंच श्री भुनेश्वर यादव और स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Category