
दुबई (खबरगली) चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से रौंदकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। स्टार बल्लेबाज विराट कोहली एक बार फिर पाकिस्तान के लिए काल बनकर आए और शानदार शतक जड़कर करोड़ों भारतीयों का दिल जीत लिया। चैंपियंस ट्रॉफी में लगातार दो हार के बाद मोहम्मद रिजवान की टीम सेमीफाइनल की रेस से लगभग बाहर हो गई है। पाकिस्तान को 49.4 ओवर में 241 रन पर आउट करने के बाद भारत ने 42.3 ओवर में चार विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत के लिए दिग्गज विराट कोहली ने नाबाद 100 रन की पारी खेली। वनडे में यह कोहली का 51वां शतक है। श्रेयस अय्यर ने 56 जबकि शुभमन गिल ने 46 रन का योगदान दिया। पाकिस्तान के लिए शाहीन शाह अफरीदी ने दो विकेट लिये।
वनडे क्रिकेट में कोहली के 14000 रन पूरे
भारतीय सुपरस्टार विराट कोहली ने रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ चैम्पियंस ट्रॉफी मुकाबले के दौरान इतिहास रच दिया और वह सचिन तेंदुलकर के पिछले रिकॉर्ड को तोड़कर वनडे क्रिकेट में सबसे तेजी से 14000 रन पूरे करने वाले बल्लेेबाज बन गए। कोहली अब एक दिवसीय क्रिकेट में 14000 से अधिक रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज हैं। भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (18246) और श्रीलंका के कुमार संगकारा (14234) उनसे आगे हैं। कोहली ने 287 पारियों में 14000 रन पूरे किये जबकि तेंदुलकर ने 350 और संगकारा ने 378 पारियों में इस आंकड़े को छुआ था। कोहली और तेंदुलकर दोनों ने पाकिस्तान के खिलाफ ही 14000वां रन बनाया।
- Log in to post comments