विश्व कार्टूनिस्ट दिवस 5 मई को, आर्ट गैलरी में होगी प्रदर्शनी और बनेगा आपका कार्टून

World Cartoonist Day, cartoon magazine Cartoon Watch, keep cultural heritage and tourist places clean, Trimbak Sharma, cartoonist Vasu of Dongargarh, Raghupati of Bangalore, Gopal Krishna of Andhra Pradesh and Nanjunda Swamy of Bangalore, Nagishetty of Vijaywada and SV Ramana of Hyderabad,  Pune cartoonist Shubham Jinde, Chhattisgarh cartoonist Sagar Kumar, Bhagwat Sahu, Dhanesh Diwakar, Ajay Saxena, Raipur, Khabargali

रायपुर (khabargali)5 मई को विश्व कार्टूनिस्ट दिवस के अवसर पर देश की एकमात्र कार्टून पत्रिका कार्टून वॉच द्वारा दो दिवसीय आयोजन किया जा रहा है. आज शाम 6 बजे रायपुर की महंत घासीदास संग्रहालय की आर्ट गैलरी में कार्टून प्रदर्शनी का उद्घाटन होगा जिसमें अखिल भारतीय कार्टून प्रतियोगिता की चयनित प्रविष्टियां प्रदर्शित की जायेगी. प्रतियोगिता के विषय - “ सांस्कृति धरोहर एवं पर्यटन स्थलों को स्वच्छ रखें ” पर देश भर से सैकड़ों प्रविष्टियां प्राप्त हुई थी.

World Cartoonist Day, cartoon magazine Cartoon Watch, keep cultural heritage and tourist places clean, Trimbak Sharma, cartoonist Vasu of Dongargarh, Raghupati of Bangalore, Gopal Krishna of Andhra Pradesh and Nanjunda Swamy of Bangalore, Nagishetty of Vijaywada and SV Ramana of Hyderabad,  Pune cartoonist Shubham Jinde, Chhattisgarh cartoonist Sagar Kumar, Bhagwat Sahu, Dhanesh Diwakar, Ajay Saxena, Raipur, Khabargali

कार्टून वॉच पत्रिका के सम्पादक त्रयम्बक शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में इतनी अच्छी प्रविष्टियां आईं कि प्रथम तीन पुरस्कार दो-दो प्रतियोगियों में बांटना पड़ रहा है. प्रथम पुरस्कार (दस हजार रूपये) डोंगरगढ़ के वासु और बैंगलोर के रघुपति साझा करेंगे, वहीं द्वितीय पुरस्कार (सात हजार रूपये) आंध्र प्रदेश के गोपाल कृष्णा और बैंगलुरू के नानजुन्दा स्वामी साझा करेंगे और तृतीय पुरस्कार (पांच हजार रूपये) को विजयवाड़ा के नागिशेट्टी और हैदराबाद के एसवी रमना को बराबर बराबर दिया जायेगा.

इसके अलावा हजार हजार रूपये के बीस विशेष पुरस्कार प्राप्त करने वाले प्रतिभागी इस प्रकार हैं उड़ीसा के अश्वनी अबनी, आंध्र प्रदेश के बाची, हैदराबाद के चंद्र राव, पेंडेला, सारसी, थोपाली आनंद, वल्लूरी, वारा प्रसाद और वर्चस्वी. पुणे से गोपी, हेमन्द कुंवर और राम देशमुख. कर्नाटक से जीवन शेट्टी, मुंबई से नितिन बंगाले और विवेक प्रभु, तेलंगाना से वेंकटेश, सिकंदराबाद से निकिता, वाराणासी से शिवम, मध्यप्रदेश जबलपुर से राजेश दुबे और छत्तीसगढ़ रायपुर से याशिका को यह पुरस्कार प्राप्त हो रहा है.

श्री शर्मा ने बताया कि विश्व कार्टूनिस्ट दिवस के अवसर पर पुणे के कार्टूनिस्ट शुभम जिन्दे विशेष रूप से प्रदर्शनी में उपस्थित रहेंगे और अनेक लोगों का कार्टून भी बनायेंगे. प्रदर्शनी रात 9 बजे तक चलेगी और दूसरे दिन 6 मई को सुबह 11 से 2 और संध्या 4 से 9 बजे तक चलेगी.

छत्तीसगढ़ के कार्टूनिस्ट सागर कुमार, भागवत साहू, धनेश दिवाकर, अजय सक्सेना ने सभी से आग्रह किया है कि इस दो दिवसीय कार्टून प्रदर्शनी में आकर कार्टून भी देखें और अपना कार्टून देखकर मुस्कुरायें भी.

यह आयोजन संस्कृति विभाग और पर्यटन मंडल के सहयोग से किया जा रहा है. मुख्यमंत्री के कार्टून का सेल्फी जोन पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कार्टून को सेल्फी जोन की तरह तैयार किया जा रहा है. उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष दर्शकों ने भारी संख्या में मुख्यमंत्री के कार्टून के साथ सेल्फी ली थी. इस सेल्फी जोन में लिखा है - मुस्कुराइये आप छत्तीसगढ़ में हैं जहां से कार्टून वॉच प्रकाशित होती है.

World Cartoonist Day, cartoon magazine Cartoon Watch, keep cultural heritage and tourist places clean, Trimbak Sharma, cartoonist Vasu of Dongargarh, Raghupati of Bangalore, Gopal Krishna of Andhra Pradesh and Nanjunda Swamy of Bangalore, Nagishetty of Vijaywada and SV Ramana of Hyderabad,  Pune cartoonist Shubham Jinde, Chhattisgarh cartoonist Sagar Kumar, Bhagwat Sahu, Dhanesh Diwakar, Ajay Saxena, Raipur, Khabargali

पर्यटन और सांस्कृतिक धरोहरों को स्वच्छ रखने का संदेश देश भर के कार्टूनिस्टों के भेजे कार्टूनों में यह प्रदर्शित किया है कि जब हम किसी पर्यटन स्थल पर जाते हैं तो वहां पर पेड़ में, दीवाल में, पत्थरों में अपना और अपनी प्रेमिका का नाम लिखकर आते हैं जो ठीक नहीं है. उसी तरह हम हर पर्यटन स्थल में, समुद्र के तट पर, नदी में चिप्स के पैकेट, प्लास्टिक की बोतल और अन्य कचरा निःसंकोच होकर फेंकते हैं जो एक अपराध है. सारे कार्टूनों में आपको एक से बढ़कर एक रोचक कार्टून दिखेंगे जो आपको अगली बार पर्यटन स्थल या सांस्कृतिक धरोहर के करीब जाने पर आपको गलती करने से रोकेंगे.

Category