
छत्तीसगढ़ में वक्फ बोर्ड की करीब 5 हजार करोड़ से ज्यादा की संपत्ति की अब होगी जांच
छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सलीम राज के अनुसार 90 प्रतिशत से ज्यादा संपत्ति पर है अवैध कब्जा
रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड एक्शन मोड में आ गया है। वक्फ प्रॉपर्टी का निरीक्षण करने भारत सरकार की 10 सदस्यीय टीम दिल्ली से रायपुर पहुंची है। छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सलीम राज के साथ टीम फाते शाह मार्केट टिकरापारा में वक्फ प्रॉपर्टी का निरीक्षण कर रही है।
डॉ सलीम राज के अनुसार छत्तीसगढ़ में वक्फ बोर्ड की करीब 5 हजार करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है. लेकिन 90 प्रतिशत से ज्यादा संपत्ति पर अवैध कब्जा है. राज्य वक्फ बोर्ड के मुताबिक छत्तीसगढ़ के शहरी इलाकों में 3500 करोड़ रुपए की संपत्तियां हैं, वहीं ग्रामीण इलाकों में 1500 करोड़ की संपत्तियां वक्फ बोर्ड के पास है. बोर्ड के अफसरों के मुताबिक रायपुर, रायगढ़, राजनांदगांव, बिलासपुर, जगदलपुर, मुंगेली, धमतरी और दुर्ग समेत प्रदेश के अलग-अलग जिलों में 2006 संपत्तियां मौजूद है. वक्फ संशोधन अधिनियम लागू होने के बाद अब इन सभी संपत्तियों का निरीक्षण होगा.
- Log in to post comments