वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन का दीपावली मिलन संपन्न

Diwali meeting concluded, Arvind Ojha, State President, World Brahmin Federation Chhattisgarh, Sarva Yuva Brahmin Parishad Chhattisgarh, Chanakya Jayanti, discussion, organization of Vipra Samman, family introduction conference, Raipur, Khabargali

रायपुर (khabargali) वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन छत्तीसगढ़ का दीपावली मिलन व सोशल एक्टीविटी ग्रुप की बैठक होटल एमरॉल्ड, रिंग रोड नम्बर-एक में रविवार 14 नवम्बर को दोपहर 3 से बजे से आयोजित की गई. दीपावली मिलन को आनंददायक बनाने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना के साथ किया गया, कुछ सदस्यों ने गायन व नृत्य भी प्रस्तुत किया.

Diwali meeting concluded, Arvind Ojha, State President, World Brahmin Federation Chhattisgarh, Sarva Yuva Brahmin Parishad Chhattisgarh, Chanakya Jayanti, discussion, organization of Vipra Samman, family introduction conference, Raipur, Khabargali

सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष अरविन्द ओझा ने संस्था के भावी कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की जिसमें चाणक्य जयंति पर परिचर्चा व विप्र सम्मान का आयोजन तथा परिवार परिचय सम्मेलन के माध्यम से योग्य वर-वधु के रिश्ते उपलब्ध कराना मुख्य है. महिला अध्यक्ष नमिता शर्मा ने कार्यक्रम में विशेष रूप से पधारी धर्म जागरण मंच की ज्योति शर्मा द्वारा धर्मांतरण के विषय में सनातन धर्म के पक्ष में किये उल्लेखनीय कार्यों से सभा को अवगत कराते हुए अपनी टीम के साथ शाल, श्रीफल से उनका सम्मान किया.

Diwali meeting concluded, Arvind Ojha, State President, World Brahmin Federation Chhattisgarh, Sarva Yuva Brahmin Parishad Chhattisgarh, Chanakya Jayanti, discussion, organization of Vipra Samman, family introduction conference, Raipur, Khabargali

विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक व वित्त आयोग के अध्यक्ष श्री वीरेंद्र पाण्डेय ने ब्राम्हण एकता विषय पर सभा को संबोधित किया एवं संगठन द्वारा पूर्व में आयोजित सावन उत्सव एवं दीपावली मिलन सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किया. मंच संचालन सांस्कृतिक प्रभारी प्रीति मिश्रा द्वारा व आभार प्रदर्शन महिला महासचिव सुमन मिश्रा द्वारा किया गया.

Diwali meeting concluded, Arvind Ojha, State President, World Brahmin Federation Chhattisgarh, Sarva Yuva Brahmin Parishad Chhattisgarh, Chanakya Jayanti, discussion, organization of Vipra Samman, family introduction conference, Raipur, Khabargali

सावन उत्सव व दीपावली मिलन के विजेता व प्रमुख प्रतिभागी रहीं दीपाली पाण्डेय, सुलभा पाण्डेय, माही शर्मा, लक्ष्मी शर्मा, निकिता तिवारी, सुमन मिश्रा, मनोज मिश्रा, साधना उपाध्याय, वीणा मिश्रा, अवनि चौबे आदि रहे. दीपावली मिलन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अरविन्द ओझा, नमिता शर्मा, सुरेश मिश्रा, नितिन झा, ज्योति शर्मा, मनोज तिवारी, आरती उपाध्याय, मिथलेश रिछारिया, संजय अवस्थी, त्रिभुवन तिवारी, गिरजा शंकर दीक्षित, सुमन मिश्रा, प्रीति मिश्रा, बबीता मिश्रा, साधना उपाध्याय, राकेश तिवारी, राजेश दीक्षित, विनोद ठाकुर, जितेन्द्र बाजपेयी, भानु प्रकाश पाण्डेय, सुलभा पाण्डेय, निकिता तिवारी, वीणा ठाकुर, सुनीता शर्मा, डा कल्पना चौबे, राव, बी. शैलजा, वीरेन्द्र होता, वीणा मिश्रा, कल्पना मिश्रा, गीतिका झा, संध्या मिश्रा, रमाकांत दुबे, अणिमा शर्मा, माही शर्मा, लक्ष्मी राव, अर्चना तिवारी, रीता तिवारी, सतीश शर्मा, उमेश शर्मा आदि उपस्थित थे.