
अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड को हराया
नई दिल्ली (khabargali) टीम इंडिया शानदार प्रदर्शन करते हुए अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप के फाइनल में पहुंच गई है। शुक्रवार को पोचेफस्ट्रूम के सेनवेस पार्क में खेले गए सेमीफाइनल मैच में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को आठ विकेट से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने भारत के सामने 108 रन का लक्ष्य रखा था। भारतीय टीम ने दो विकेट खोकर इसे हासिल कर लिया और फाइनल में जगह बनाई। भारत के लिए सबसे ज्यादा तीन विकेट परशवी चोपड़ा ने लिए। वहीं, उपकप्तान श्वेता सेहरावत ने नाबाद 61 रन बनाए। अंडर19 29 जनवरी को खेले जाने वाले फाइनल में अब भारतीय टीम का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा।
एकतरफा जीता मैच टीम इंडिया ने
भारतीय अंडर19 कप्तान शैफाली वर्मा ने टॉस जीता और गेंदबाजी करने फैसला किया था, जो गेंदबाजों ने सही कर दिखाया। इस मैच में काफी घातक गेंदबाजी करते हुए एक आसान जीत दर्ज की. इस मैच में न्यूजीलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट खोकर 107 रन ही बनाने में कामयाब रही। टीम इंडिया ने इस लक्ष्य को 14.2 ओवरों में ही दो विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया ।
ये दो खिलाड़ी न्यूजीलैंड पर पड़ी भारी
इस मैच में टीम इंडिया की ओर से पार्श्वी चोपड़ा और श्वेता शेहरावत ने सबसे शानदार प्रदर्शन किया। पार्श्वी चोपड़ा ने इस मैच में 4 ओवर में महज 20 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। वहीं ओपनर बल्लेबाज श्वेता शेहरावत ने 45 गेंदों पर 61 रनों की नाबाद पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई।
भारतीय टीम खिताब की बड़ी दावेदार
सुपर सिक्स राउंड की शुरूआत में भारतीय अंडर19 महिला टीम को ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ 87 रन पर ऑल आउट कर दिया था, लेकिन भारतीय अंडर19 महिला टीम ने अगले मैच में शानदार वापसी करते हुए श्रीलंका को सात विकेट से हराया जिससे सेमीफाइनल में उसका स्थान सुनिश्चित हो गया। भारत के लिए अभी तक उपकप्तान श्वेता सहरावत काफी महत्वपूर्ण रहीं। वह 6 पारियों में 292 रन बना चुकी हैं। वहीं, लेफ्ट आर्म स्पिनर मन्नत कश्यप और लेग स्पिनर पार्श्वी चोपड़ा का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
- Log in to post comments