युवाओं से संवाद में सीएम बघेल ने दी कई सौगातें, … स्टेडियम रहा हाउसफुल

In conversation with the youth, CM Bhupesh Baghel gave many gifts, the stadium remained houseful, the indoor stadium of the capital, Chhattisgarh, khaabargali

युवाओं की मांग पर ताबड़तोड़ घोषणा से युवा हुए उत्साहित

इंद्राणी की कविता और सोमेश्वर के जोशीले भाषण ने जीता दिल! भूपेश ने लगा लिया गले

In conversation with the youth, CM Bhupesh Baghel gave many gifts, the stadium remained houseful, the indoor stadium of the capital, Chhattisgarh,khabargali

रायपुर (khabargali) आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजधानी के इंडोर स्टेडियम में युवाओं से संवाद किया। युवाओं ने अपनी बात मुख्यमंत्री के सामने रखी। यहां प्रदेश के कोने-कोने से युवाओं की टोली पहुंची । पूरा स्टेडियम फुल हो गया। इस कार्यक्रम को लेकर युवाओं में भारी उत्साह दिखाई दिखा। युवाओं की मांगों को सुनकर मुख्यमंत्री ने कई बड़ी घोषणा की।

In conversation with the youth, CM Bhupesh Baghel gave many gifts, the stadium remained houseful, the indoor stadium of the capital, Chhattisgarh,khabargali

छात्रा समृद्धि शुक्ला की मांग पर कहा स्वास्थ्य केंद्रों में फीजियोथेरेपिस्ट की नियमित नियुक्ति होगी।

 इंटर्नशिप कर रही छात्रा ने कहा हमारे कॉलेज में छात्रावास की व्यवस्था नहीं है मुख्यमंत्री ने छात्रावास की व्यवस्था करने के लिए सहमति दी।

एक छात्र ने शासकीय दांत चिकित्सा महाविद्यालय में इंटर्न की भर्ती को लेकर अनुरोध किया, कहा कि एमबीबीएस की तरह ग्रामीण क्षेत्रों में 2 सेवा देने का मौका डेंटल स्टूडेंट को मिले। मुख्यमंत्री ने तुरंत स्वीकृति देने की घोषणा की।

पीएससी की तैयारी कर रहे छात्र प्रणव कुमार ने प्रारंभिक परीक्षा की मार्कशीट जारी करने तथा पारदर्शिता के लिए उचित उपाय करने की बात कही। मुख्यमंत्री ने इस पर अमल करने का आश्वासन दिया।

 अंजनी चंद्रवंशी जो छत्तीसगढ़ी विषय में स्नातकोत्तर कर रही है। उन्होंने कहा कि 2013 से छत्तीसगढ़ी में एमए हो रहा है, 1500 विद्यार्थी पढ़कर निकल गए लेकिन रोजगार नहीं मिला है, वैकेंसी निकालें। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने घोषणा की कि अगली वैकेंसी छत्तीसगढ़ी भाषा के लिए निकलेगी।

मुख्यमंत्री ने युवाओं को राजनीति में आने का आह्वान किया

इंजीनियरिंग की छात्रा शगुन श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री से पूछा कि आपकी सरकार युवाओं को राजनीति में लाने के लिए क्या प्रयास कर रही है तो मुख्यमंत्री ने कहा कि हम खुद चाहते हैं कि प्रदेश के ज्यादा से ज्यादा युवा राजनीति में आए।

In conversation with the youth, CM Bhupesh Baghel gave many gifts, the stadium remained houseful, the indoor stadium of the capital, Chhattisgarh,khabargali

इंद्राणी साहू की कविता को सराहा

गरियाबंद की इंद्राणी साहू ने भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में मोर सपना के छत्तीसगढ़ शीर्षक से कविता सुनाई। इंद्राणी ने अपनी कविता में छत्तीसगढ़ की संस्कृति, परंपरा, योजनाओं को प्रतिबिंबित किया है। मोर छत्तीसगढ़ के माटी म सोना मैं उपजाहूं, मोर छत्तीसगढ़ ल छोड़के, संगी मैं कहूँ नई जाहूं..

In conversation with the youth, CM Bhupesh Baghel gave many gifts, the stadium remained houseful, the indoor stadium of the capital, Chhattisgarh,khabargali

सोमेश्वर के भाषण को सुन गले लगाया

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने धमतरी के युवा सोमेश्वर गंजीर के जोशीले भाषण को सुनकर अपने पास बुलाकर गले लगाया और आशीर्वाद दिया युवा सोमेश्वर गंजीर ने ऋग्वेद के श्लोकों के साथ सपनों का छत्तीसगढ़ पर जोशीले तरीके से रखी अपनी बात।

In conversation with the youth, CM Bhupesh Baghel gave many gifts, the stadium remained houseful, the indoor stadium of the capital, Chhattisgarh,khabargali

पहले भी लिए युवाओं के हित में कई निर्णय

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने साढ़े चार सालों में युवा हित में अनेक निर्णय लिये हैं। प्रतियोगी परीक्षाओं की फीस माफी के साथ ही राज्य में रोजगार मिशन का संचालन किया जा रहा है। साढ़े चार सालों में बड़े पैमाने पर शासकीय भर्तियां की गई हैं। हाल ही में रोक हटने के बाद और लगभग 20 हजार शासकीय पदों भर्तियां की जा रही हैं। रोजगार मेलों का आयोजन कर बड़ी संख्या में रोजगार उपलब्ध कराए जा रहे हैं। एक लाख 17 हजार से अधिक युवाओं को बेरोजगारी भत्ते की राशि हर महीने प्रदान की जा रही है। अब तक 80 करोड़ रुपए भत्ते के रूप में बेरोजगार युवाओं के खाते में अंतरित की जा चुकी है।

कार्यक्रम में आदिम जाति एवम अनुसूचित जाति विकास मंत्री श्री मोहन मरकाम, छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष कुलदीप जुनेजा, संसदीय सचिव श्री विकास उपाध्याय, महापौर श्री एजाज़ ढेबर भी उपस्थित हैं। मुख्य सचिव अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव श्री सुब्रत साहू, सचिव श्री सिद्धार्थ कोमल परदेशी भी उपस्थित थे।

Category